GMCH STORIES

पशु विज्ञान केन्द्र एवं कृभको के संयुक्त तत्वाधान में पशु स्वास्थय शिविर आयोजित

( Read 2194 Times)

11 Jul 24
Share |
Print This Page

पशु विज्ञान केन्द्र एवं कृभको के संयुक्त तत्वाधान में पशु स्वास्थय शिविर आयोजित

श्रीगंगानगर। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजूवास) बीकानेर के अंतर्गत कार्यरत पशु विज्ञान केंद्र और कृभको सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे गांव जानकीदासवाला में बुधवार को  पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों हेतु जागरूकता एवं निःशुल्क पशु स्वास्थय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी अधिकारी डॉ. मैना कुमारी व डॉ. मनीष कुमार सेन तथा, क्षैत्रीय अधिकारी कृभको करणपाल सिंह, अमित बिशनोई, पशुधन सहायक विजयपाल की उपस्थिति में की गई।
 डॉ. मैना कुमारी ने आये हुए पशुपालकों का स्वागत व्यक्त करते हुए पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमां एवं अजोला घास लगाने और खिलाने की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पशुओं में कृमिनाशक दवा, टीकाकरण, मिनरल मिक्चर, हेल्थ सप्लीमेंट का महत्व की विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. मनीष कुमार सेन ने पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियाँ जैसे खुरपका-मुँहपका, गलघोटू, लँगड़ा बुखार आदि के बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। करणपाल सिंह ने पशु विज्ञान केंद्र सुरतगढ़ का आभार व्यक्त किया एवं पशुपालकों को केंद्र से जुड़ कर विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आह्वान किया और पशुपालकों को पशु चिकित्सकों के संपर्क में रहकर इलाज करवाने तथा डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली नई-नई जानकारी प्राप्त कर पशुओं की देखभाल करने के बारे में कहा। अंत में पशुपालकों को कृमिनाशक दवाए खनिज लवण मिश्रण, परजीवी नियंत्रक दवा का वितरण किया गया। शिविर सें कुल 55 पशुपालक लाभान्वित हुए।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like