GMCH STORIES

राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश वर्षा ऋतु को देखते हुए जल निकासी को लेकर सतर्क रहें

( Read 2167 Times)

06 Jul 24
Share |
Print This Page
राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये निर्देश वर्षा ऋतु को देखते हुए जल निकासी को लेकर सतर्क रहें


श्रीगंगानगर, जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
  जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए पेयजल व विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। आमजन की ओर से प्राप्त होने वाली बिजली व पानी से संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान किया जाये। उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारी भी नियमित रूप से पेयजल-विद्युत आपूर्ति की मॉनिटरिंग करें।
उन्होंने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आमजन को राहत देने और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समय रहते सभी क्षेत्रों में एंटी लार्वा गतिविधियां की जायें।
वर्षा ऋतु को देखते हुए जिला कलक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अत्यधिक वर्षा के दौरान जल निकासी को लेकर सतर्क रहें तथा स्थानीय निकाय की टीम को पूरी तरह तैयार रखें। जहां अत्यधिक जल भराव हो, वहां तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाये। अधिकारी भी मौके पर जायें। जो नागरिक निचले स्थान पर या ऐसी कच्ची बस्तियों में रह रहे हैं और जहां अत्यधिक पानी भरने की संभावना है, ऐसे परिवारों को अन्यत्र या सार्वजनिक स्थलों में ठहराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कहा कि जहां गड्डे हैं, उस क्षेत्र को चिन्हित किया जाये ताकि बच्चे इत्यादि उस क्षेत्र में न जायें। स्थानीय निकायों द्वारा बनाये गये नालों के चैम्बर पूरी तरह ढ़के होने चाहिएं। स्थानीय निकाय के अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि कोई भी चैम्बर खुला नहीं है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर एडवाईजरी जारी की जाती है, उसकी जानकारी भी आमजन को विभिन्न माध्यमों से दी जाये। वर्षा ऋतु के दौरान पेयजल की आपूर्ति स्वच्छ होनी चाहिए। वर्षा ऋतु में खराब पानी से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा रहता है, ऐसे में जलदाय विभाग सतर्कता के साथ शुद्ध पेयजल आपूर्ति करे। उन्होंने कहा कि वर्षा के दौरान नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहना चाहिए। जिला मुख्यालय पर एडीएम प्रशासन को नोडल तथा उपखण्ड स्तर पर एसडीएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
राजस्व प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश
जिला कलक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व प्रकरणों का अधिकतम निपटारा किया जाये। उन्होंने आम रास्तों से संबंधित समस्याओं, बटवारा, सीमा ज्ञान तथा खातेदारी, 183 बी तथा वसूली से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 सीसीए व 17 सीसीए के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की।
बैठक में जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, एडीएम प्रशासन श्री वीरेन्द्र सिंह चौधरी, एडीएम सतर्कता श्री नरेन्द्र पाल सिंह, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, गंगानगर एसडीएम श्रीमती जीतू कुलहरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, विकास अधिकारी, ईओ सहित अन्य मौजूद रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like