GMCH STORIES

मुख्यमंत्री की मंशानुसार छबील लगाकर आमजन में वितरित किये निःशुल्क पौधे

( Read 2207 Times)

06 Jul 24
Share |
Print This Page

मुख्यमंत्री की मंशानुसार छबील लगाकर आमजन में वितरित किये निःशुल्क पौधे

जिला कलक्टर ने किया आह्वानः पौधारोपण के साथ करें इनकी समुचित देखभाल
श्रीगंगानगर,  माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार शुक्रवार को नगरपरिषद के बाहर जिला प्रशासन द्वारा नवाचार के तहत छबील लगाकर आमजन में निशुल्क पौधे वितरित किये गये। इस दौरान पौधे वितरित करते हुए जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने आमजन से आह्वान किया कि पौधारोपण के साथ-साथ इनकी समुचित देखभाल भी की जाये। बड़े होने तक इन पौधों की सार संभाल होगी तो भविष्य में ये पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे।
नगरपरिषद के बाहर आयोजित छबील पौधारोपण कार्यक्रम में आमजन को निशुल्क पौधे वितरित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जो पौधे वितरित किये जा रहे हैं, उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जाये। बड़े होने तक अगर इन पौधों की सार-सभाल होगी तो इनसे न केवल पर्यावरण का संरक्षण होगा बल्कि हरियाली भी बढ़ेगी। उन्होंने मानसून सत्र के दौरान प्रत्येक व्यक्ति और परिवार से पौधारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से भी अधिकाधिक वृक्षारोपण के लिये अभियान संचालित किये जा रहे हैं। इसलिये हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि आम नागरिक भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें और ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाते हुए उनकी देखभाल करने का संकल्प लें।
नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार छबील लगाकर शुक्रवार को आमजन में निशुल्क पौधे वितरित किये गये। इनमें कनेर, अमलताश, नीम, गुलाब, जामुन, अमरूद के पौधे शामिल रहे। शनिवार को नगरपरिषद के पार्षदों की मांग के अनुसार उनके सहयोग से समस्त वार्डों में पौधे वितरित किये जायेंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित एसटीपी, मल्टी पर्पज स्कूल, महाराजा गंगासिंह स्टेडियम, डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय आदि स्थानों पर सघन वन क्षेत्र भी विकसित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि मियावाकी पद्धति के आधार पर सघन वन क्षेत्र विकसित किये जायेंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति श्रीमती गगनदीप कौर पाण्डे, उपवन संरक्षक श्री दिलीप सिंह राठौड़ सहित अन्य मौजूद रहे। (फोटो सहित)


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like