GMCH STORIES

आम रेल यात्रियों की सुविधाओं पर रेलवे का फोकसए कोच उत्पादन में वृद्धि

( Read 2263 Times)

05 Jul 24
Share |
Print This Page
आम रेल यात्रियों की सुविधाओं पर रेलवे का फोकसए कोच उत्पादन में वृद्धि


नई दिल्ली/श्रीगंगानगर,आम यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए, भारतीय रेलवे ने अगले दो वर्षों के लिए लगभग 10 हज़ार नॉन-एसी कोचं के उत्पादन की योजना बनाई है। अधिकारियों के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान लगभग 10000 कोच के उत्पादन की कार्य योजना बनाई जा रही है जिसमें रिकार्ड 5300 से अधिक जनरल (सामान्य) श्रेणी कोच की संख्या है।
 वित्त वर्ष 2024-25 में रेलवे ने अमृत भारत जनरल (सामान्य) श्रेणी कोच सहित 2605 जनरल (सामान्य) श्रेणी कोच, अमृत भारत स्लीपर कोच सहित 1470 नॉन एसी स्लीपर कोच, अमृत भारत एसएलआर कोच सहित 323 एसएलआर कोच, 32 उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन और 55 पेंट्री कार बनाने की योजना बनाई है।
 वित्त वर्ष 2025-26 में, रेलवे ने अमृत भारत जनरल (सामान्य) श्रेणी कोच सहित 2710 जनरल (सामान्य) श्रेणी कोच, अमृत भारत स्लीपर कोच सहित 1910 नॉन एसी स्लीपर, अमृत भारत एसएलआर कोच सहित 514 एसएलआर कोच, 200 उच्च क्षमता वाले पार्सल वैन और 110 पेंट्री कार बनाने की योजना बनाई है।
 विभिन्न क्षेत्रों में रेल सेवा की मांग अलग-अलग मदों के अनुसार घटती और बढती रहती है, जिसमें सीजन के अनुसार यात्री यातायात निर्भर करता है।
 कोच की आवश्यकता भी इन कारकों पर आधारित होती है और इसे इसी आधार पर वार्षिक कोच उत्पादन कार्यक्रम में शामिल किया जाता है। कोचों का उत्पादन आम तौर पर आवश्यकता के अनुरूप निर्धारित किया जाता है।

--------


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like