राजकीय आयुर्वेद औषधालय लाधुवाला में चिकित्सा प्रभारी डॉ दलीप कुमार एवं ग्राम वासियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण,राष्ट्रगान और मिठाई बांट कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ध्वजारोहण के पश्चात ग्रामवासियों द्वारा औषधालय परिसर की साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमें बाद विभिन्न औषधीय पौधे लगाए गए इस पुनीत कार्य मे काफी संख्या में डेरा सच्चा सौदा सिरसा के ब्लॉक लाधुवाला के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने औषधालय परिसर को उन्नत और स्वच्छ बनाने की अपील की। अंत मे चिकित्सा प्रभारी डॉ दलीप कुमार ने सभी का बहुत आभार व्यक्त किया।