श्रीगंगानगर । राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविर, प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान के अंतर्गत शिविरों में आने वाले नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का गारंटी कार्ड के माध्यम से लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही मौके पर आमजन को पट्टा वितरण के साथ-साथ पेंशन का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है।
श्रीविजयनगर नगरपालिका में आयोजित कैंप में गांव 6 बीएलएम निवासी श्रीमती दलवीर कौर पत्नी अंग्रेज सिंह ने पहुंचकर अपनी पेंशन का सत्यापन करवाना चाहा। इस पर श्रीमती कौर की पेंशन का सत्यापन फेस एप के माध्यम से करवाया गया। अंगूठे के निशान और आंख की पुतलियों के न आने के कारण सत्यापन नहीं हो पा रहा था। मौके पर पेंशन सत्यापन होने पर श्रीमती दलवीर कौर ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताया।