GMCH STORIES

नशा मुक्त गंगानगर अभियान के तहत तीन दिवसीय जागरूकता साईकिल रैली

( Read 456 Times)

16 Nov 24
Share |
Print This Page

श्रीगंगानगर, नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जिले में संचालित नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान में जनसमुदाय को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्र में नशे से ग्रसित-प्रभावित क्षेत्रों में नशे के दुष्प्रभावों से सावचेत करने के लिये जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन 18 से 20 नवम्बर 2024 तक किया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. मंजू द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जागरूकता साईकिल रैली का शुभारंभ 18 नवम्बर को प्रातः 6 बजे महाराजा गंगासिंह चौक पर होगा। रैली विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से होते हुए वाया श्रीकरणपुर से रायसिंहनगर पहुंचेगी। 20 नवम्बर को रायसिंहनगर में जागरूकता साईकिल रैली का समापन होगा। कार्यक्रम के समस्त कार्यों के पर्यवेक्षण के लिये जिला परिषद के सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उक्त कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये हैं।
जिला परिषद सीईओ श्री सुभाष कुमार के अनुसार 18 नवम्बर को गंगासिंह चौक से आरम्भ होकर जागरूकता साईकिल रैली मिर्जेवाला, मलकाना कलां, केसरीसिंहपुर, 3वी, धनूर, 2एक्स, 4 एक्स, 33 एच, बुर्जवाला, 42 एच, 23ओ, भुट्टीवाला, रड़ेवाला, 9 एफए मांझीवाला, शेखसरपाल, मुकन, 61 एफ, 60 एफ, 62 एफ, 3एफडी, 28 एफएफ, कंवरपुरा, थांदेवाला, संगराना, 75 आरबी, 83 आरबी, 82 आरबी, 26 पीएस और रायसिंहनगर पहुंचेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like