GMCH STORIES

अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर

( Read 721 Times)

11 Nov 24
Share |
Print This Page


श्रीगंगानगर,  अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों (बालकों) हेतु ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल पर विद्यार्थियों हेतु आवेदन करने की तिथि 30 नवम्बर 2024 है।
इस योजना में राज्य सरकार ने ऐसे छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते हैं, उन छात्रों हेतु आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में ’’अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना’’ के अन्तर्गत राशि 2000 रूपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दी जावेगी। इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवम्बर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुखमन सिंह जौहल ने बताया कि इस वर्ष सत्र 2024-25 में अध्ययनरत 500 अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को लाभान्वित किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत इच्छुक छात्रों (केवल बालक) द्वारा ई-मित्र/एस.एस.ओ. आईडी के माध्यम से पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से sso.rajasthan.gov.in/ http:sje.rajasthan.gov.in सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों के विस्तृत विवरण सहित जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं।
छात्र वर्तमान में जिस राजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत है, उस महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन प्राप्त आवेदन पत्रों की गहन जाँच कर आवेदन पत्र स्वीकृतकर्ता अधिकारी (विभागीय जिलाधिकारी) को भिजवाया जायेगा, स्वीकृतकर्ता अधिकारियों द्वारा शिक्षण संस्थाओं से प्राप्त परिपूर्ण आवेदन पत्रों को ऑनलाईन स्वीकृत कर निर्धारित राशि का भुगतान छात्र के खाते में डीबीटी के माध्यम से अभ्यर्थी को मासिक/प्रतिमाह भुगतान किया जायेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like