GMCH STORIES

विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने किया 1.84 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास

( Read 927 Times)

11 Nov 24
Share |
Print This Page
विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने किया 1.84 करोड रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास

श्रीगंगानगर, । गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी ने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गंगानगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला जारी है। भविष्य में भी लगातार विकास कार्य जारी रहेंगे और जनता के हर जरूरी काम करवाए जाएंगे। श्री बिहाणी ने यह बात रविवार को अग्रसेन चौक और यूआईटी रोड पर आयोजित शिलान्यास कार्यक्रमों में कही। इस दौरान उन्होंने 1.84 करोड रूपये के कार्यो का शिलान्यास किया।
रविवार सुबह अग्रसेन चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री बिहाणी ने कहा कि विकास के सभी कार्यां को पूण करवाया जाएगा। जिन विकास कार्यां का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गंगानगर में किया जा रहा है, उन सभी कार्यां को गुणवत्तापूर्वक करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन दिनों लगभग पौने पांच करोड रूपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यां का शिलान्यास किया गया है। इन कार्यां के पूर्ण होने के पश्चात आमजन को सुविधा मिलेगी। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार जनता के सभी कार्य प्राथमिकता से करवाए जाएंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान समाज के सभी वर्गो की ओर से मिले जनसमर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे बिना भेदभाव सदैव सर्वसमाज के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।  
 इस अवसर पर विधायक श्री बिहाणी द्वारा 36.28 लाख रूपए की राशि से सिहाग हॉस्पिटल से लेकर मीरा मार्ग सडक रिकारपेट कार्य, 32.77 लाख रूपए की राशि से जवाहरनगर सेक्टर 6 और आसपास के क्षेत्र में सडक रिकारपेट कार्य और 21.34 लाख रूपए रूपए की राशि से जवाहरनगर के विभिन्न सेक्टरों में सडक रिकारपेट कार्य का शिलान्यास किया गया।
इसके पश्चात् सायं यूआईटी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री बिहाणी द्वारा 17.8 लाख रूपए की राशि से शंकर कॉलोनी व सिंधी कॉलोनी में सडक कारपेट और रिकारपेट कार्य, 27.42 लाख रूपए रूपए की राशि से सूरतगढ रोड की पूर्वी दिशा में सडक रिकारपेट कार्य, 26.98 लाख रूपए रूपए की राशि से सूरतगढ रोड की पूर्वी दिशा में बीटी सडक निर्माण कार्य एवं 21.38 लाख रूपए की राशि से नया चक एलआईसी कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में सडक रिकारपेट कार्य का शिलान्यास किया गया। रविवार को दोनों कार्यक्रमों में विधायक श्री बिहाणी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 1.84 करोड रूपये की राशि के विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास किया गया।
 आयोजित कार्यक्रमों में पार्षद श्री रामगोपाल यादव, श्री चंद्रशेखर, श्री बालकृष्ण कुलचानिया, श्री मनीष प्रजापत, श्री अजय दावड़ा लक्की, श्री कपिल असीजा, श्री ओमी नायक, श्री मनीष गर्ग, श्री कृष्ण कुमार, श्री प्रेम घोडेला, श्री वेदप्रकाश टाक, श्री प्रेम स्वामी, श्री ताराचंद माहर, श्री हेमराज चौधरी, श्री अमरजीत गिल, श्री महेश जोशी, श्री मनीष गर्ग, सुशील जांदू, रजनीश चौधरी, हेमन्त, महेश सारस्वत, रतन गणेशगढिया सहित अन्य मौजूद रहे।
11 नवम्बर के कार्यक्रम
श्री बिहाणी द्वारा 11 नवंबर को 11.54 लाख रूपए की राशि से सदभावनानगर कल्याण भूमि में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, 31.74 लाख रूपए की राशि से बसंती चौक से विष्णु कॉलोनी की गली नंबर 5 में सीसी सडक निर्माण कार्य, 17.74 लाख रूपए की राशि से मॉडल टाउन द्वितीय में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, 23.93 लाख रूपए की राशि से हाकम मारूति गैराज रोड पर नाला पुनर्निर्माण कार्य, 27.55 लाख रूपए की राशि से यूआईटी स्कीम एरिया में सडक रिकारपेट, 49.01 लाख रूपए की राशि से मॉडल टाउन द्वितीय में बीटी रोड निर्माण कार्य तथा 19.48 लाख रूपए की राशि से सूरतगढ रोड की पश्चिम दिशा में नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like