GMCH STORIES

यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का होगा संचालन

( Read 1007 Times)

09 Nov 24
Share |
Print This Page

यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का होगा संचालन

जयपुर/श्रीगंगानगर,  रेलवे द्वारा छठ पूजा के उपरांत वापसी में यात्रियों के कार्यस्थल की ओर लौटने के लिए अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
     उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेलवे द्वारा विभिन्न ट्रेनों का संचालन किया जाएगा, जिनमें यात्री अपनी सुविधानुसार उचित टिकट लेकर यात्रा कर सकते है। उन्होंने बताया कि 8 नवम्बर 2024 (शुक्रवार) को गाडी संख्या 09626 दौंड-अजमेर स्पेशल 23.10 बजे, गाडी संख्या 04822 हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल 05.00 बजे, गाडी संख्या 04830 गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल 23.25 बजे, गाडी संख्या 04714 वलसाड-जोधपुर स्पेशल 13.05 बजे, गाडी संख्या 07115 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल 20.28 बजे, गाडी संख्या 05097 टनकपुर-दोराई स्पेशल 18.25 बजे, गाडी संख्या 09425 साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 18.45 बजे, गाडी संख्या 06587 बेंगलुरु-भगत की कोठी स्पेशल 17.45 बजे और गाडी संख्या 04720 बरौनी-हिसार स्पेशल 14.00 बजे स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।  
 उन्होंने बताया कि 9 नवम्बर 2024 (शनिवार) को जो ट्रेन संचालित होगी उनमें गाडी संख्या 07053 काचीगुड़ा-लालगढ़ स्पेशल 21.30 बजे, गाडी संख्या 05537 डिब्रूगढ़-दोराई स्पेशल 13.15 बजे तथा 10 नवम्बर 2024 (रविवार) को गाडी संख्या 09654 बढ़नी-दोराई स्पेशल 19.15 बजे, गाडी संख्या 09654 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल 14.30 बजे, गाडी संख्या 04808 पुणे-जोधपुर स्पेशल 00.30 बजे, गाडी संख्या 04806 ओखा-भगत की कोठी स्पेशल 08.20 बजे तथा गाडी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल 05.30 बजे संचालित होगी। यात्री रेलवे द्वारा संचालित स्पेशल रेल सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like