GMCH STORIES

संगम फैक्ट्री में मजदूरों के विरोध के बाद पुलिस की त्वरित कार्यवाही से  शांति स्थापित

( Read 469 Times)

03 Apr 25
Share |
Print This Page

भीलवाड़ा, संगम इंडिया लिमिटेड स्पिनिंग यूनिट  में श्रमिक बराबर ड्युटी करे इसके लिये प्रबन्ध द्वारा एक ईनामी योजना लायी गयी जिसमें यह लिखा गया था कि जिस युनिट में श्रमिक टारगेट एफिशियेन्सी देंगे और 25 फरवरी से 31 मार्च के मध्य 25 हाजरी बराबर देंगे उन्हें ईनाम दिया जायेगा। जिस युनिट में टारगेट एफिशियेन्सी आई और जिन्होने 25 हाजरी बराबर भरी उन श्रमिको को ईनाम की राशि का भुगतान कल दिनांक 2.04.2025 को कर दिया गया।दिनांक 3.04.2025 को प्रातः 7 बजे जो श्रमिक डयुटी पर आये और जो छुट कर जाने वाले थे वो सभी एक जगह एकत्रित होकर जिन युनिट में टारगेट एफिशियेन्सी नहीं आयी और श्रमिको ने 25 हाजरी भर दी वो भी ईनाम की मांग करने लगे। उन्हें समझाया गया कि योजना प्रारम्भ करने से पहले आप सभी को नोटिस एवं व्यक्तिगत रूप से बताया गया था कि टारगेट एफिशियेन्सी लायी जायेगी तभी आप ईनाम के हकदार होंगे। काफी देर समझाईस चलती रही लेकिन श्रमिक अपनी बात पर अड़े रहे कि हमे ईनाम चाहिए। इस बात से तुरन्त उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया। तुरन्त ही उच्चाधिकारी संस्थान में आकर श्रमिको से बात कर ही रहे थे कि श्रमिक काफी हो हल्ला और नारे बाजी करने लगे। शोरगुल देख कर हाइवे पर 112 पुलिस की गाडी मिल के अन्दर आई। गाडी को देखते ही सारे श्रमिक उग्र हो गये तथा पत्थर बाजी एवं लकडियों से हमला करने लगे। पुलिस की गाडी को काफी क्षतिग्रत कर दिया और इधर उधर तोडफोड करते हुए संस्थान के अधिकारियों पर हमला करने लगे। अधिकारियों को किसी तरह से वहा से बचा कर निकालना पडा। उसके बाद श्रमिको ने काफी उत्पात मचाना चालु कर दिया। ऑफिसो में घुस कर व दरवाजो पर लगे शिशे तोडने लगे। तभी प्रशासन का जाब्ता संस्थान में आ गया और उन्हें मिल के अधिकारियों की उपस्थिति में समझाया । तत्पश्चचात मामले को शान्त कर श्रमिको को अपने कार्य पर लगाया।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like