भीलवाड़ा | संगम यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष की थीम वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवा सशक्तिकरण: विज्ञान और नवाचार में विकसित भारत की ओर रही। इस अवसर पर विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. डॉ. राजीव मेहता (रजिस्ट्रार), प्रो. डॉ. राकेश भंडारी (डीन रिसर्च) और प्रो. डॉ. विनेेश अग्रवाल (डायरेक्टर स्टूडेंट अफेयर्स) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन और महान वैज्ञानिक सी. वी. रमन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस की डीन प्रो. प्रीति मेहता ने विज्ञान में नवीन अनुसंधान और विद्यार्थियों की भागीदारी पर जोर दिया।प्रो. डॉ. करुनेश सक्सेना ने अपने उद्बोधन में छात्रों को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रो. डॉ. राजीव मेहता ने विज्ञान और शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।संगम यूनिवर्सिटी में आयोजित विज्ञान दिवस 2025 का यह कार्यक्रम ज्ञान, प्रेरणा और नवाचार से परिपूर्ण रहा, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने विज्ञान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया।इस अवसर पर छात्रों ने "वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवा सशक्तिकरण" विषय पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पोस्टर प्रेजेंटेशन, वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और नवाचार की प्रतिभा का परिचय दिया।