GMCH STORIES

आईटी संगोष्ठी का आयोजन, आईटी विशेषज्ञों ने दिए उद्योग के नवीनतम रुझानों पर महत्वपूर्ण इनपुट

( Read 325 Times)

21 Feb 25
Share |
Print This Page

आईटी संगोष्ठी का आयोजन, आईटी विशेषज्ञों ने दिए उद्योग के नवीनतम रुझानों पर महत्वपूर्ण इनपुट

भीलवाड़ा | संगम यूनिवर्सिटी में आज आईटी संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें आईटी परिवार भीलवाड़ा के दिग्गज उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया और छात्रों को आईटी इंडस्ट्री के नवीनतम रुझानों की जानकारी दी।कार्यक्रम संयोजक डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट संगम यूनिवर्सिटी डॉ अनुराग शर्मा ने बताया के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल एवं डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर साइंस के संयुक्त सहयोग द्वारा आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम तीन प्रमुख भागों में विभाजित था एवं जिसका शुभारम्भ यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो करुणेश सक्सेना के प्रेरक सत्र के साथ किया गया। आईटी परिवार सदस्य राजुल ने आईटी परिवार के उद्देश्यों एवं कार्यो के बारे में सभी को अवगत कराया| मुख्य वक्ता श्याम वर्मा द्वारा टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए, जिससे छात्रों को उद्योग की वर्तमान स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को समझने में सहायता मिली। टेक पैनल डिस्कशन सत्र में छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान किया गया और उन्हें आईटी उद्योग में आगे बढ़ने के टिप्स दिए गए। टेक डिस्कशन के दौरान प्रो वाईस चांसलर संगम यूनिवर्सिटी प्रो मानस रंजन पाणिग्रही, महेंद्र सोनी, अंकुश सारस्वत, बिनोद तातेर, अर्पित लड्ढा, अमित मित्तल, प्रो विकास सोमानी एवं डॉ अनुराग शर्मा द्वारा प्रतिभागियों के प्रश्नो का उत्तर दिया गया एवं साथ ही अक्षय पगारिया द्वारा टेक क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,क्लीन कोडिंग, बिजनेस एनालिस्ट प्रोफाइल, सिलिकॉन डिजाइन, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और एंटरप्रेन्योरशिप पर समूह विशेष के साथ चर्चा की गई ।
संगोष्ठी में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट के 120 से अधिक छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और विशेषज्ञों से गहन ज्ञान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आईटी उद्योग की नवीनतम जानकारियों से अवगत कराना और उनके करियर को नई दिशा देना था। संगम यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए टेक टू टेक्नोलॉजी, टेक्नोलॉजी ट्विस्ट, रेडी बाइट सॉफ्टवर्स, बिट्स टेक्निक कम्पनीज एवं सभी प्रतिभागियों और विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया।कॅरियर परामर्श प्रदान किया गया। यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता द्वारा सभी का धन्यवाद् ज्ञापित किया गया एवं आईटी परिवार के साथ एमओयू किया गया। कार्यक्रम का सञ्चालन साक्षी पटवारी एवं पल्लवी पुरोहित के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ राजेंद्र कछावा, डॉ मनोज कुमावत, डा राजकुमार जैन,निर्मल सिंह, ऋचा शर्मा, स्नेहलता अजमेरा, अतुल पराशर, चिराग सुवालका का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like