GMCH STORIES

संगम यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट 2024 - 2025 सत्र का पहला दौर संपंन्न

( Read 573 Times)

19 Feb 25
Share |
Print This Page

संगम यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट 2024 - 2025 सत्र का पहला दौर संपंन्न

संगम विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा प्लेसमेंट के प्रथम सत्र को सफलता के साथ संचालित किया। संगम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने बताया की 2024-2025 के प्रथम प्लेसमेंट सत्र के लिए विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने एक बार फिर शानदार परिणाम दिखाए हैं। प्लेसमेंट के प्रथम सत्र में 200 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर्स के साथ यूनिवर्सिटी ने अपनी प्लेसमेंट सफलता दर में महत्वपूर्ण प्रगति की है। विश्वविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट डॉ अनुराग शर्मा ने बताया की बैच 2024 - 2025 को टी सी एस, संगम इंडिया, असाही ग्लासेज, अच् डी अफ सी बैंक, इंनोवाटेक सॉफ्टवेयर, अपग्रेड, युतिका नेचुरल, प्रोडेस्क, फुजि ग्लोबल फाइनेंस, हिंदुस्तान इंफ्रास्ट्रक्चर, बी आई अस आर, प्लेनेट स्पार्क, स्प्रिंट इंटीग्रेटेड सोलूशन्स, साकाता इंक, ब्लैक्सोफ़, डेल्टाएक्स, मैक्स लाइफ इन्शुरन्स, ग्रोथ मक्सिमिसेर्स, डेल्टा एक्स, निप्पोन इंडिया, उम्मीद हाउसिंग फाइनेंस, मेडी फार्मा, बाहेती सिलिकॉन, टेक टू टेक, भाटिया एंड कंपनी आदि कंपनियों से शानदार प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं जिसमे सर्वाधिक प्लेसमेंट 8 लाख का है।प्रो वाईस चांसलर प्रो मानस रंजन ने बताया के संगम विश्विद्यालय के टीएंडपी ने छात्रों के समग्र विकास के लिए उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने के लिए कार्यक्रम तैयार किए हैं। प्लेसमेंट और किसी भी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता बताया की इस सफलता को इसके एलुमनाई छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धियों से मापा जा सकता है। इसके पूर्व छात्रों का नेटवर्क आईटी, आतिथ्य, वित्त और उद्यमिता सहित विभिन्न उद्योगों तक फैला हुआ है, जिन्होंने अपने पेशेवर करिअर में बड़ी सफलता हासिल की है और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के माध्यम से विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। विश्वविद्यालय के स्नातक वर्तमान में ओरेकल, अमेज़न, और आई बी ऍम जैसी शीर्ष कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं।संगम विश्वविद्यालय के बेहतरीन प्लेसमेंट सत्र में विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट मैनेजर अतुल पाराशर का अहम् योगदान रहा जिन्होंने सभी प्लेसमेंट ड्राइव का सफलता पूर्वक सञ्चालन किया| साक्षी पटवारी एवं चिराग सुवालका का योगदान सराहनीय रहा |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like