GMCH STORIES

छात्रों के नवाचार ही विकसित भारत का आधार - डॉ यादव

( Read 541 Times)

16 Feb 25
Share |
Print This Page
छात्रों के नवाचार ही विकसित भारत का आधार - डॉ यादव

संगम विश्वविद्यालय के उद्यमिता और कौशल केंद्र द्वारा उद्यमिता और स्टार्टअप प्रोत्साहन हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की शुरुआत  संगम विश्वविद्यालय को विज्ञान और तकनीकी विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रदत आई टी बी आई सेंटर के गवर्निंग बोर्ड की दूसरी बैठक से हुई।  बैठक में संगम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना, प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली के पर्यवेक्षक डॉ सी एस यादव, संगम समूह से पलक मोदानी, उपकुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही, रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता, वनस्थली विद्यापीठ से डॉ अभिषेक पारीक, आईआईएम उदयपुर से श्री अभ्युदय गोयल, केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान से डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ शैलेश पाटीदार और कमल कोडवानी उपस्थित रहे। बोर्ड के सदस्य सचिव और मुख्य अन्वेषक डॉ मनोज कुमावत ने बताया की कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने संगम आई-टीबीआई के बारे में बोर्ड के सदस्यों को प्रस्तुति के माध्यम से परिचित कराया।संगम ग्रुप से  पलक मोदानी ने क्षेत्र के युवाओं के लिए कल्याणकारी उपायों को बनाए रखने में संगम समूह की प्रतिबद्धता के बारे में बताया। पर्यवेक्षक डॉ सी एस यादव सहित सभी बोर्ड सदस्यों ने इस परियोजना के सफल सञ्चालन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक के अंत में विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित मेकर स्पेस, थ्री डी प्रिंटिंग, और स्टार्टअप्स प्रोत्साहन सेंटर का  निरीक्षण किया गया।  
विद्यार्थियों हेतु उद्यमिता प्रोत्साहन सत्र और युवा उद्यमियों द्वारा चर्चा का कार्यक्रम रखा गया।  उद्यमिता प्रोत्साहन सत्र डॉ कल्पना नेभनानी और डॉ तनूजा सिंह द्वारा लिया गया।   युवा उद्यमियों द्वारा एक्सपर्ट चर्चा में पीसी एजुकेशन के  प्रशांत परमार, सौलस ग्लोबल के  संजय सोनी, एबिलिटी एडवोकेसी से ऋत्विक जोशी,जिक्कु से डॉ प्रियंका मेहता, केडिएस एंटरप्राइज के कमल कोडवानी और टेक्नो लाइन मशीन्स से सीए  विशाल जैन ने अपना योगदान दिया।  चर्चा में सभी उद्यमियों ने स्टार्टअप को शुरू करने और चलाने में आने वाले अलग अलग पड़ावों की चर्चा की और साथ ही इस अनुभव को अत्यंत रोमांचकारी बताया।  कार्यक्रम के अंत में डिएसटी, नई दिल्ली से आये वैज्ञानिक डॉ चंद्र शेखर यादव ने भारत सरकार द्वारा नवाचार को प्रोत्साहित कने के लिए चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बताया तथा विद्यर्थियों को विश्वविद्यालय में संचालित आईटीबीआई केंद्र का उपयोग करने की सलाह दी।   कार्यक्रम के सफल संचालन में छात्रों की टीम निकिता, दिशा, पियूष  मिहिका, सेजल का सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like