भीलवाड़ा(पीआरओ ,संगम युनिवर्सिटी), इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन एनालिटिकल एंड इंटरडिसीप्लिनरी रिसर्च 2025 संगम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 10 मार्च से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी।इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में भारत और अन्य देशों के सैकड़ों शोधार्थी और विषय प्राध्यापक प्रतिभागी के तौर पर भाग लेंगे। प्राप्त शोधपत्र के गुणवत्ता की जांच के पश्चात शोध पत्रों को अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शामिल किया गया है । जिनमे कुछ को संगम विश्वविद्यालय से प्रकाशित होने वाली पत्रिका में स्थान दिया गया है । संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ 10 मार्च को किया जाएगा तथा गत वर्षो में विश्वविद्यालय के द्वारा विभिन्न अंतराष्ट्रीय एमओयू हुए है जिसके अंतर्गत वहां के फैकल्टी,शोधार्थी भी इस कांफ्रेंस में भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस समन्वयक प्रो मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया कि आईसीएआईआर 2025 के पोस्टर का विमोचन
संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना,उपकुलपति प्रो मानस रंजन पाणिग्रही,रजिस्ट्रार राजीव, मेहता आदि के द्वारा किया गया।