संगम यूनिवर्सिटी के प्रबंधन संकाय ने नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास में आध्यात्मिकता का महत्व विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया।
मुख्य वक्ता संगम ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के वाइस चेयरमैन डॉ. एस.एन. मोदानी ने संगम ग्रुप की सफलता और कारोबारी दृष्टिकोण पर प्रेरणादायक प्रस्तुति दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्वॉट विश्लेषण (SWOT Analysis) करने और गीता के अध्ययन व अनुपालन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अच्छे नेतृत्व के लिए आध्यात्मिकता का सूचकांक (Spiritual Quotient) आवश्यक है।
कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना ने इस आयोजन को ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक बताया। उप कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही ने प्रबंधन संकाय की प्रशंसा की और छात्रों के उत्कृष्ट कार्यों पर गर्व व्यक्त किया। कुलसचिव प्रो. राजीव मेहता ने सफल आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी।
डॉ. मुकेश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और विभाग की उपलब्धियों को रेखांकित किया। डॉ. सुरभि बिड़ला ने सत्र का संचालन किया।
यह सत्र संगम कॉर्पोरेट हाउस में आयोजित हुआ, जहां छात्रों ने भ्रमण कर व्यवसायिक वातावरण को करीब से समझा और प्रेरक अनुभव प्राप्त किए।