भीलवाड़ा स्थानीय संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा के सोशल एवं ग्रीन सोसाइटी के तत्वाधान में दिवाली से पूर्व जरूरत मंद परिवारों के लिए 125 से अधिक खुशी के दिवाली पैकेट जिसमें दीपक, तेल, मिठाई ,नमकीन , बिस्किट,चॉकलेट,फुलझड़ी,रुई,आदि सामग्री युक्त पैकेट विभिन्न बस्तियों में बांटे गए। पीआरओ राजकुमार जैन ने बताया कि जॉय ऑफ गिविंग कार्यक्रम सभी के प्रयास से एक शुरुआत हुई है जिसमे विश्वविद्यालय में भी हैप्पीनेस किट वितरित किए गए।सामग्री वितरण से पूर्व विश्वविद्यालय में इसकी शुरुआत की गई जिसमे आईएएस उपेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व सचिव मिनिस्ट्री ऑफ़ टैक्सटाइल,संगम इंडिया लिमिटेड के वाइस चेयरमैन डा एस एन मोदानी,विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ,प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर मानस रंजन ,रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता, स्टूडेंट अफेयर डायरेक्टर प्रोफेसर विनेश अग्रवाल,प्रो प्रीति मेहता, डा श्वेता बोहरा आदि द्वारा जरूरतमंदों को पैकेट देकर शुरुआत किया गया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में सोशल क्लब के सेक्रेटरी भारती सुथार,जॉइंट सेक्रेटरी लवीना लखानी, भूमिका लालवानी, माही खंडेलवाल आदि का सहयोग रहा।