भीलवाड़ा। संगम यूनिवर्सिटी, भीलवाड़ा में डीएसटी राजस्थान समर्थित राष्ट्रीय संगोष्ठी का दो दिवसीय आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संगोष्ठी में 140 प्रतिभागियों ने भाग लेकर बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR), पेटेंट फाइलिंग, औद्योगिक संपदा, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और डिज़ाइन सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
विशेषज्ञों द्वारा ज्ञानवर्धक सत्र
दूसरे दिन पीयूष यादव ने डिज़ाइन, कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और जीआई फाइलिंग प्रक्रिया पर जानकारी दी, जबकि प्रो. डॉ. राकेश भंडारी ने भारत में पेटेंट फाइलिंग प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को समझाया।
सम्मान एवं समापन समारोह
समापन समारोह में प्रतिभागियों, वक्ताओं और आयोजकों को सम्मानित किया गया, और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। डीन प्रो. प्रीति मेहता ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी को संगोष्ठी की सफलता पर बधाई दी।
यह संगोष्ठी शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित हुई, जिसने बौद्धिक संपदा अधिकारों, नवाचार और अनुसंधान को नई दिशा प्रदान की। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. करुणेश सक्सेना, उप कुलपति प्रो. मानस रंजन पाणिग्रही और कुल सचिव प्रो. राजीव मेहता ने आयोजन की सफलता पर सभी को बधाई दी।