भीलवाड़ा, संगम विश्वविद्यालय इस वर्ष भी "जुगाड़ मेला - नवाचार भारतीय तरीके से" का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम विज्ञान के क्षेत्र में बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु विज्ञान भारती और संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। एक दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता "जुगाड़ मेला - वेस्ट टू टेस्ट" का आयोजन आगामी 23 जनवरी 2025 को किया जाएगा। कार्यक्रम में विजेताओं को संगम आईटीबीआई द्वारा उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगम विश्वविद्यालय विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए जुगाड़ मेला का आयोजन कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
मार्केटिंग हेड डॉ. अमित जैन ने बताया कि इस जुगाड़ मेला में कक्षा 9 से 12 तक के सरकारी, निजी विद्यालयों और आईटीआई संस्थानों के विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने बताया कि जुगाड़ मेला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने बताया कि सरकारी, निजी विद्यालयों और आईटीआई संस्थान इस जुगाड़ मेला में प्रतिभागी के रूप में जुड़ने के लिए 20 जनवरी 2025 तक पंजीकरण करवा सकते हैं।