GMCH STORIES

प्रभु द्वार पर नमन कर जनता के द्वार पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी मेवाड़

( Read 100132 Times)

09 Nov 23
Share |
Print This Page

प्रभु द्वार पर नमन कर जनता के द्वार पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी मेवाड़

उदयपुर,  नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह मेवाड़ का जनसम्पर्क अभियान बुधवार को और परवान पर चढ़ा। एक ओर उन्होंने आमजन से उनकी समस्याएं जानीं, तो दूसरी ओर दीपोत्सव को लेकर शुभकामनाएं भी दीं।

मेवाड़ ने विभिन्न गांवों में समाजों के बीच आयोजित बैठकों में कहा कि नाथद्वारा विधानसभा में जनसम्पर्क के दौरान सामने आया है कि कांग्रेस सरकार में जनता की सुध लेने की चिंता किसी को नहीं थी, उन्होंने कहा कि वे नाथद्वारा क्षेत्र ही नहीं, बल्कि मेवाड़ की जनता के लिए हर वक्त उपलब्ध रहेंगे। जनता उनका परिवार है।

विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अपने जनसम्पर्क अभियान का शुभारंभ पीपली डोडियान में चारभुजा नाथ मंदिर में दर्शन के साथ किया। यहां उनके सान्निध्य में कमलेश ढोली, राधेश्याम ढोली, सत्यनारायण ढोली, पूरण रेगर, अनिल ढोली, विष्णु ढोली, पवन ढोली, अमरा गाडरी, शंकर बाकर, हीरालाल मेघवाल, भगवान लाल गमेती, रमेश प्रजापत आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रत्न सिंह चुंडावत, मांगीलाल अहीर, कैलाश अहीर, शंभू लाल अहीर, प्रकाश अहीर, दिनेश अहीर, देवीलाल साहू, सुरेश अहीर साथ थे।

बनेडिया में जनसम्पर्क के दौरान राम लाल सोनी, रमेश चंद्र टांक, प्रभु लाल भील, भवानी शंकर शर्मा, शंकर अहीर वरिष्ठ कार्यकर्ता साथ रहे।

आंजणा में गतिलिया बावजी भेरू नाथ मंदिर में भी मेवाड़ ने दर्शन किए। आंजणा में मेवाड़ का जोशीला स्वागत किया गया। वहां मेवाड़ ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बोथमल जात के घर भोजन किया।

रेलमंगरा मंडल के सांसेरा में जनसंपर्क के दौरान जलदेवी माता जी के मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like