कपासन | कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने राजस्थान विधानसभ में प्रश्नकाल के दोरान जन स्वास्थ अभियन्त्रिकी विभाग के मंत्री से आकोला, भादसोड़ा, पहुना की उच्य जलाशय (जर्जर टंकियो) नवीन बनवाने के लिए आग्रह किया | इस पर जन स्वास्थ अभियन्त्रिकी विभाग के मंत्री श्री कन्हैया लाल चोधरी द्वारा प्रति उतर में कहा की आकोला 2.00 लाख लीटर, भादसोड़ा 1.50 लाख लीटर, पहुना 1.00 लाख लीटर, की नवीन उच्य जलाशय टंकियो का निर्माण कार्य जाखम बांध वर्हद परियोजना 3645 करोड़ में इसकी स्वीकृती हुई हे परन्तु उसमे निविदा प्रकिया में समय लगने के कारण इसको राज्य सरकार की मद से अप्रैल माह में टेंडर करवाने के बाद जल्दी आरम्भ हो जायेगी |
इसी दोरान पूरक प्रश्न में जाखम बांध वर्हद परियोजना के सम्बन्ध में पूछा इस जन स्वास्थ अभियन्त्रिकी विभाग के मंत्री श्री कन्हैया लाल चोधरी द्वारा उतर में कहा की उक्त जाखम बांध वर्हद परियोजना निविदा प्रकिया का कार्य प्रगतिरत हे इससे कपासन विधानसभा के 344 गाँवो, 255 ढाणियों में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति की जाएगी |