GMCH STORIES

महिला दिवस पर पहली बार सरगरा समाज के युवाओं ने किया रक्तदान!

( Read 1072 Times)

08 Mar 25
Share |
Print This Page

महिला दिवस पर पहली बार सरगरा समाज के युवाओं ने किया रक्तदान!

महिला दिवस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, युवाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा । दरअसल शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा एमबी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदाता युवा वाहिनी के रोहित जोशी ने बताया कि महिला दिवस के मौके पर सरगरा समाज द्वारा आज पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जोशी ने बताया कि समाज द्वारा आज 5 जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जो कि प्रशंसनीय है। वही समाजजनों का कहना है कि सरकारी और निजी हॉस्पिटलों में रक्त की कमी देखने को मिलती है, जिसके चलते कई लोगों की जान तक चली जाती है, इसी को देखते हुए समाजजनों ने रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया। समाज के युवाओं ने रक्तदान कर महादान का संदेश दिया और जीवन बचाने के महत्व पर जोर दिया। इसके साथ ही शिविर में लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और रक्तदान को महादान के रूप में बताया गया। शिविर में लोगों को रक्तदान के माध्यम से दूसरों की जान बचाने के महत्व के बारे में भी बताया गया। इस दौरान युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित किया। समाजजनों ने शिविर में बताया कि रक्त की बीमारियों, दुर्घटनाओं और आपात स्थितियों में आवश्यकता पडती है, ऐसे में रक्तदान करके हम कीसी को नया जीवन दे सकते है। वही शिविर में लोगों को रक्तदान के फायदों के बारे में भी बताया गया। रक्तदान शिविर में उदयपुर युवा जिला अध्यक्ष मोहन सरगरा,उदयपुर ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सरगरा बाठेडा ,संरक्षक कैलाश जी सरगरा, उपाध्यक्ष नरेश सरगरा जिला महिला प्रभारी ग्रामीण 
दुर्गा सरगरा ,मदन सरगरा प्रकाश जी लड़पचा,पवन सकरावास ,भरत, जीतू ,सोहन,प्रेम शंकर ,किशन,शांतिलाल,सनी, प्रद्युमन,राहुल हितेश,राधेश्याम,किशन,गोपाल,सुरेश,जीतू कन्हैया लाल पहलाद,पवन,ममता सरगरा ,धापु बाई सहित सरगरा समाज के युवा और महिला मौजूद रही ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like