GMCH STORIES

राजनगर व कांकरोली थाने में बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर हुआ आमुखीकरण

( Read 1115 Times)

17 Feb 25
Share |
Print This Page
राजनगर व कांकरोली थाने में बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर हुआ आमुखीकरण

राजसमंद । उदयपुर रेंज पुलिस द्वारा रेंज स्तर पर संचालित पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अर्न्तगत सोमवार को राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजत विश्नोई के मार्गदर्शन में राजनगर एवं कांकरोली थाने में बाल संरक्षण संबंधित विषयों पर थाना स्तरीय आमुखीकरण कार्यक्रम का आयोंजन किया गया। राजनगर में थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज के दौर में साइबर क्राइम सबसे बड़ी समस्या है जिसस सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी शिकार होकर प्रभावित हो रही है। हम सभी को विद्यालयों में वत्सल वार्ताओं एवं विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित व जागरूक करने की जरूरत है। कार्यक्रम में संबंधित पुलिस थानों के पुलिस अधिकारियों सहित थाने पर चयनित पुलिस मित्र ग्राम रक्षक तथा सुरक्षा सखियों ने भाग लिया। इन थाना स्तरीय आमुखीकरण में बाल संरक्षण विशेषज्ञों ने बाल संरक्षण संबंधित विषय बाल मित्र पुलिस व्यवस्थाओं तथा बाल संरक्षण से संबंधित समुदाय स्तरीय विषयों पर आमुखीकरण उपलब्ध कराया।
इधर कांकरोली थाने में आयोजित आमुखीकरण कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में थाना स्तर पर बाल मित्र पुलिस प्रक्रियाओं और समुदाय में बाल संरक्षण में उनकी भूमिका के संबंध में चर्चा की गई। यहां पुलिस थाना प्रभारी भीमारामए सहायक पुलिस निरीक्षक निर्भय सिंह व ओम सिंह ने बालकों को भिक्षावृति से दूर रखने एवं जरूरतमंद बच्चों को परिवार की तरह वातावरण के साथ शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानेए समुदाय से उपस्थित पुलिस मित्रोंए सुरक्षा सखियोंए ग्राम रक्षकों को बाल संरक्षण संबंधित अधिनियमों की जानकारी दी। दोनों पुलिस थानों में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनिसेफ की सभाग स्तरीय बाल संरक्षण सलाहकार सिंधु बिनुजीत ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पुलिस मित्रए ग्राम रक्षक तथा सुरक्षा सखियों को बाल संरक्षण से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर विचार करते हुए उन्हें सुरक्षित वातावरण उवलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम व बाल विवाह की रोकथाम के लिए सभ्ी को मिलकर प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम में आमजन ने पुलिस के साथ आने वाली समस्याओं के बारे में बताया जिसके बारे में विशेषज्ञों ने इसके लिए बनाए गये अधिनियम व प्रावधानों की जानकारी दी। सलाहकार द्वारा आमजन में जागरूकता के लिए बाल संरक्षण विषयक पोस्टर्स भी पुलिस थाने पर उपलब्ध कराए गए। थाना स्तरीय आमुखीकरण में कांकरोली थाने के कांस्टेबल विक्रम सिंह, विशेष किशोर पुलिस इकाई के हेड कानि सोहन लाल सहित कार्यक्रम टीम का सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like