भूंगड़ा/ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भूंगड़ा में शनिवार को वार्षिकोत्सव ‘अपार 2025’ का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र कलाल ने बताया कि समारोह में प्रयोगशाला कक्ष एवं एसीआर का लोकार्पण, होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण, भामाशाहों का सम्मान किया गया। घाटोल विधायक नानालाल निनामा मुख्य अतिथि, बांसवाड़ा-डूंगरपुर के पूर्व सांसद मानशंकर निनामा की अध्यक्षता एवं घाटोल के पूर्व विधायक हरेन्द्र निनामा, गौतमलाल राणा, देवीलाल सरोदिया, भूंगड़ा सरपंच मनोहर डोडियार के विशिष्ट आतिथ्य में समारोह आयोजित हुआ।
इस अवसर पर अहसाब हुसैन, रतनेश्वर, प्रभूलाल, कमलजीत डोडियार, सोहनलाल पटेल, वासुदेव चौधरी, रईसगुल खान, लालचंद चौधरी, अशोक चौधरी, रायचंद मेघवाल, गिरधारी लाल टेलर, भगवतीलाल पंचाल, शरीफखां, गणेश मेघवाल, बंसीलाल टेलर, केवजी डोडियार, रिजवान हुसैन, रवि कलाल आदि अतिथियों ने होनहार विद्यार्थियों, भामाशाहों, विद्यालय गतिविधियों में सेवाएं प्रदान करने वाले स्काउट्स को स्मृति चिह्न भेंटकर, ऊपरणा ओढाकर, मेडल पहनाकर बहुमान किया।
घाटोल के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवीन चन्द्र मीणा के संरक्षण में आयोजित समारोह में अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक गतिविधियों के संतुलित वातावरण से ही विद्यार्थियों का सर्वांगिण विकास होता है। मुख्य अतिथि नानालाल निनामा ने विद्यालय की भौतिक सुविधाओं में विस्तार के लिए हर सम्भव मदद करने की घोषणा के साथ ही अतिरिक्त कक्षा कक्षों के लिए आगामी वित्तिय वर्ष में विद्यालय कों आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की। संचालन नरेश चन्द्र कलाल ने किया जबकि आभार किरीट जोशी ने माना।
शिक्षक कटारा सम्मानित
विद्यार्थियों में अपनी अलग पहचान रखने, शैक्षिक-सह शैक्षिक गतिविधियों के संचालन के कारण भूंगड़ा के शिक्षक अनिल कटारा का अतिथियों ने स्मृति चिह्न भेंटकर, उपरणा ओढ़ाकरण अभिनन्दन किया। स्वागत नृत्य नेहा ने स्वागत भाषण सनोफर ने प्रस्तुत किया। अलीना ने एकल नृत्य रितेष व दल, सगना व दानवी तथा राधिका व दल ने समूह नृत्य, गोविन्द व दल ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। किरण सोनी, कल्पना मुरावत, शिल्पा बारोड़ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने पर उमामा बी व चन्द्रपाल को कक्षा दसवीं के लिए तथा सोनल चौहान व सुल्तान को कक्षा बारहवीं के लिए पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के भामाशाहों अशोक चौधरी का विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण के लिए, मनीष पंचाल ‘हिन्दूस्तानी’ का वाटर कूलर भेंट करने पर एवं रायचंद्र मेघवाल, रिजवान हुसैन, अखलाखदुल्ला खां का आर्थिक सहयोग करने पर अभिनन्दन किया गया।