जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन
( Read 23306 Times)
28 Aug 18
Print This Page
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-दिलली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के गाडी संख्या २२४८१/२२४८२, जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस के डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है। वर्तमान में इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट एसी, ०१ सैकण्ड एसी, ०४ थर्ड एसी, १० द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०६ साधारण श्रेणी तथा ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २४ डिब्बें है। दिनांक ०५.१२.१८ से जोधपुर से एवं तथा दिनांक ०६.१२.१८ से दिल्ली सराय से डिब्बों की संरचना में परिवर्तन किया जा रहा है, इस परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में ०१ फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, ०१ सैकण्ड एसी, ०३ थर्ड एसी, ०७ द्वितीय शयनयान श्रेणी, ०६ साधारण श्रेणी, ०२ गार्ड डिब्बों सहित कुल २० डिब्बें होगें।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :