१८ वें एशियाई गेम्स का आयोजन इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबेग में १८ अगस्त से २ सितम्बर तक किया जाएगा। जिसमें ५२४ सदस्यीय भारतीय दल ३६ खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार भारतीय दल में उत्तर पश्चिम रेलवे में कार्यरत किरण-कुश्ती, पवित्रा व सोनिया-महिला बॉक्सर, मनोहर लाल-साइकिलिस्ट एवं संदीप कुमारी-डिसकस थ्रोअर का चयन इस प्रतियोगिता में खेलेने के लिए हुआ है।
उल्लेखनीय है कि किरण ने कामनवेल्थ गेम्स ७२ किलो वर्ग भार में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीत कर देश व भारतीय रेलवे को गौरवान्वित किया था।
Source :