माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ द्वारा जारी एक्शन प्लान की पालना में आज विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री राजेन्द्र सिंह जाटव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ ने विश्व सामाजिक न्याय दिवस के उपलक्ष्य में राजीव गांधी सेवा केन्द्र सियाखेड़ी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर उपस्थित ग्रामीणजन को विधिक जानकारियां प्रदान की।
प्राधिकरण सचिव श्री राजेन्द्र सिंह जाटव द्वारा आज ग्राम पंचायत सियाखेड़ी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर उपस्थित ग्रामीण जन को निःशुल्क विधिक सहायता, मोटर व्हीकल एक्ट, पीड़ित प्रतिकर स्कीम आदि से अवगत कराते हुए शिक्षा का अधिकार अधिनियम आदि के बारे में भी कानूनी जानकारियां प्रदान की गईं।
आयोजित शिविर में उपस्थित व्यक्तियों जनउपयोगी सेवाओं जैसे सड़क, सफाई, टेलीफोन, विद्युत सप्लाई, पानी सप्लाई, गैस, बीमा, चिकित्सा, आवास आदि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा यह भी बताया गया कि उक्त सेवाओं के संबंध में किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में जिला स्थाई लोक अदालत में प्रकरण दर्ज कराया जाकर शीघ्र न्याय प्राप्त किया जा सकता है।