GMCH STORIES

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण

( Read 70367 Times)

15 Feb 24
Share |
Print This Page
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया वन स्टॉप सखी सेंटर का निरीक्षण

प्रतापगढ|  प्रतापगढ जिला चिकित्सालय परिसर स्थित वन स्टॉप सखीसेंटर का राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी निर्देशों की पालना में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ श्री राजेन्द्र सिंह (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा ए.एन.एम. सेंटर प्रतापगढ पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 
            निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण सचिव द्वारा वन स्टॉप सेंटर पर उपलब्ध करावाई जा रही सुविधाओं के विषय में जायजा लिया गया। उपस्थित प्रभारी द्वारा जानाकारी दी गई कि वन स्टॉप सेंटर पर आश्रय चिकित्सा, पुलिस सहायता व कांउसलिंग की सुविधा आने वाली महिलाओं को प्रदान की जा रही हैं। वक्त निरीक्षण कोई पीडत महिला सेंटर पर आश्रय लिये हुए नहीं पाई गई। 
            माननीय रालसा के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण, कल्याणकारी योजनाएं एवं बेटी बचाओ अभियान के विषय में ए.एन.एम. सेंटर पर आयोजित शिविर में बालिकाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। शिविर के दौरान उपस्थित बालिकाओं को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, डाकन प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, संविधान में वर्णित जेंडर सस्टिस आदि के बारे में जानका री प्रदान की गई। बालिकाओं को बताया गया कि उक्त सभी कानूनों और विधिक प्रावधानों को केवल इस लिए तैयार किया गया है ताकि महिलाओं को सशक्त किया जा सके और समाज में उचित स्थान प्रदान किया जा सके। 
राष्ट्रीय लोक अदालत ः- आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक ०९.०३.२०२४ को लेकर माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय अध्यक्षता में आयोजित की गई।
         बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमान् महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा न्यायिक अधिकारीगण से राजीनामा काबिल अधिकाधिक प्रकरणों चिन्हित कर निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया और प्रकरणों की प्रिकाउंसलिंग और डोर स्टेप काउंसलिंग पर जोर दिया ताकि पक्षकारों में समझाईश और सुलह करावाकर मामलों को अधिक से अधिक निस्तारण किया जा सके। 
        सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा भी बैठक के दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के ऑफलाईन एवं ऑनलाईन प्रकरणों के निस्तारण के विषय में भी चर्चा की गई। बैठक में न्यायाधीश एम.ए.सी.टी. न्यायालय श्रीमान् चक्रवर्ती माहेचा, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्रीमती शिवानी जोहरी भटनागर, न्यायाधीश पोक्सा न्यायालय श्रीमान् प्रभात अग्रवाल, न्यायाधीश एन.डी.पी.एस. न्यायालय श्री रामसुरेश प्रसाद, विशिष्ट न्यायाधीश अजा/अजजा श्री योगेश चन्द यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रामकन्या सोनी, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु चावला, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री शहनाज खान एवं ग्राम न्यायाधिकारी श्री विकास कुमार जैन उपस्थित रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like