माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी एक्शन प्लान में वर्णित निर्देशानुसार ब्रीक टू ब्रीक अभियान के तहत आज प्राधिकरण सचिव शिव प्रसाद तम्बोली द्वारा गांव मकनपुरा में एक ईंट भट्टे का निरीक्षण किया गया जहां उपस्थित ईंट भट्टा मालिक गोवर्धन प्रजापत एवं उपस्थित श्रमिकों को श्रम कानून के बारे में बताया गया और श्रमिक कार्ड प्रवासी श्रमिक पंजीयन के बारे में बताया गया और भट्टा मालिक को कार्यस्थल पर पिने के पानी एवं छाया की समुचित व्यवस्था करने के बारे में निर्देश दिये गये। श्रमिक कार्ड के फायदे के बारे में श्रमिकों को विस्तार से बताया गया।
प्राधिकरण सचिव द्वारा आज विश्व धुम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ़ एवं जिला कारागार प्रतापगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया और धुम्रपान निषेध कानून के बारे में विस्तार से समझाईश की गई और नाल्सा- नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएंे एवं नशा उन्मुलन के लिए विधिक सेवाएंे योजना 2015 के बारे में जानकारी प्रदान की गई और औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतापगढ के बच्चों को एवं जिला कारागार के बंदियों को विश्व धुम्रपान दिवस के अवसर पर सचिव द्वारा शपथ दिलाई गई । इससे पूर्व प्रातः 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवन में भी विश्व धुम्रपान दिवस के अवसर पर सचिव द्वारा उपस्थित जनों को व स्टाफ को शपथ दिलाई गई।