GMCH STORIES

पारस हेल्थ, उदयपुर ने विश्व हृदय दिवस पर फतेह सागर पर वॉकथॉन जागरूकता अभियान

( Read 3165 Times)

30 Sep 24
Share |
Print This Page
पारस हेल्थ, उदयपुर ने विश्व हृदय दिवस पर फतेह सागर पर वॉकथॉन जागरूकता अभियान

Udaipur . पारस हेल्थ, उदयपुर ने विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर 2024 पर फतेह सागर में एक बेहद सफल वॉकथॉन का आयोजन करके हृदय संबंधी बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में एक सक्रिय कदम उठाया। इस कार्यक्रम ने स्थानीय समुदाय, हेल्थकेयर प्रोफेसनल्स और प्रमुख समर्थकों को हृदय स्वास्थ्य के महत्वपूर्ण मुद्दे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक साथ लाया।भारत में होने वाली सभी मौतों में से 26% से ज्यादा मौतों के लिए हृदय संबंधी बीमारियों को जिम्मेदार माना जाता है। इस वॉकथॉन का उद्देश्य हृदय संबंधी बीमारियों के रोकथाम संबंधी कार्रवाई को बढ़ावा देना और हृदय को स्वस्थ रखने वाली लाइफस्टाइल में बदलावों को प्रोत्साहित करना था ताकि हृदय बीमारियों के इस खतरनाक ट्रेंड को धीमा करने में मदद की जा सके। 
डूंगरपुर के पूर्व मेयर K K गुप्ता ने अपने भाषण में कहा, “मुझे इस महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए इतने सारे समुदाय के सदस्यों को एक साथ इस वॉकथॉन में आते देखकर गर्व महसूस हो रहा है। यह ज़रूरी है कि हम हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाएँ, क्योंकि हमारे देश में हृदय संबंधी बीमारियाँ मौत का एक प्रमुख कारण बनती जा रही हैं। हम हर किसी को स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में सक्रिय कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करके एक साथ मिलकर बदलाव ला सकते हैं।”
हृदय स्वास्थ्य जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए पारस हेल्थ, उदयपुर में डॉक्टर अमित खंडेलवाल, डायरेक्टर कार्डियोलॉजी ने कहा, "भारत में हृदय की बीमारियां मौत का प्रमुख कारण  है, और यह संख्या महिलाओं के लिए विशेष रूप से चिंताजनक है, लगभग 18% महिला मृत्यु हृदय संबंधी बीमारियों के कारण होती है। इस वॉकथॉन के साथ हमारा लक्ष्य केवल जागरूकता बढ़ाना नहीं था, बल्कि हृदय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कार्रवाई को प्रेरित करना था। कई मामलों में हृदय बीमारियों को रोका जा सकता है, और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से हम लोगों को स्वस्थ लाइफस्टाइल अपनाने और अपने हृदय स्वास्थ्य के बारे में सही निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं।” ऐसे आयोजनों का महत्व राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के हालिया आंकड़ों से नज़र आता है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में 2022 में 32,457 लोग हार्ट अटैक के कारण मारे गए , यह आंकड़ा पिछले साल 28,413 से ज्यादा था। यह बढ़ती प्रवृत्ति यह दर्शाती है कि हार्ट-हेल्थी (हृदय-स्वस्थ) व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है, और वॉकथॉन जैसी समुदाय-संचालित पहल उस जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।कार्यक्रम की सफलता पर टिप्पणी करते हुए पारस हेल्थ उदयपुर के डॉक्टर हितेश यादव,सीनियर कंसलटेंट कार्डियोलॉजी  ने कहा, "वॉकथॉन में लोगों की उपस्थिति काफी प्रेरणादायक थी, और यह उपस्थिति हमारे विश्वास को मज़बूत करती है कि जब समाज एक साथ आता है, तो हम सार्थक बदलाव ला सकते हैं। हमारा लक्ष्य सिर्फ़ जागरूकता बढ़ाना नहीं है, बल्कि लोगों को हृदय स्वास्थ्य के लिए ठोस कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। यह वॉकथॉन एक उदाहरण है कि हम सामूहिक रूप से एक स्वस्थ भविष्य की दिशा में कैसे काम कर सकते हैं।”
इस वॉकथॉन में उदयपुर के निवासियों के साथ-साथ कई हेल्थ एक्सपर्ट्स और एनर्जेटिक MyFM टीम ने हिस्सा लिया। इन सब की भागीदारी और समर्थन ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य को और ज्यादा गंभीरता प्रदान की, तथा हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सामूहिक प्रयासों के महत्व पर जोर दिया।
डॉक्टर एबेल जॉर्ज-फैसिलिटी डायरेक्टर ,वॉकथॉन पर टिप्पणी करते हुए कहा , "हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना एक सामुदायिक प्रयास है। इस वॉकथॉन जैसी पहलों में हिस्सा लेकर हम व्यक्तियों को उनकी भलाई को प्राथमिकता देने और हमारे समाज में स्वास्थ्य और कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। साथ मिलकर हम एक स्वस्थ समुदाय का निर्माण कर सकते हैं और सभी के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।”
इस वॉकथॉन के माध्यम से पारस हेल्थ उदयपुर ने शिक्षा, प्रीवेंटिव केयर  और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी को प्राथमिकता देकर हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। जैसे-जैसे हृदय बीमारियों का ट्रेंड बढ़ रहा है, पारस हॉस्पिटल स्वस्थ लाइफस्टाइल को प्रोत्साहित करने वाली पहलों को आगे बढ़ाने में सबसे अग्रणी बना हुआ है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हृदय संबंधी बीमारियों से निपटने के प्रयास इस आयोजन से कहीं आगे तक जाएं।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like