उदयपुर। पारस हेल्थ उदयपुर ने एक हाई रिस्क ट्रिपल प्रेगनेंसी में सफलता हासिल कर तीन नवजातों का सुरक्षित प्रसव कराया। यह केस हॉस्पिटल की एडवांस्ड मैटरनल और नियोनेटल केयर में दक्षता को दर्शाता है।
मरीज प्रिथा (बदला हुआ नाम) को गंभीर हाइपरटेंशन और डायबिटीज जैसी जटिलताओं का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी गर्भावस्था बेहद नाजुक हो गई थी। डॉ. शीतल कौशिक और उनकी टीम ने लगातार निगरानी रखकर समय पर चिकित्सा हस्तक्षेप किया। चौथे महीने में सर्वाइकल टांके की ज़रूरत पड़ी, जिससे समय से पहले प्रसव को रोका जा सका।
एक महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब प्रिथा को भ्रूण की मूवमेंट्स में कमी महसूस हुई। जांच में पता चला कि ब्लड प्रेशर के कारण गर्भाशय में शिशुओं को अपर्याप्त रक्त प्रवाह मिल रहा था, जिससे इमरजेंसी सी-सेक्शन करना पड़ा। त्वरित निर्णय और विशेषज्ञ देखभाल से तीनों शिशुओं का सुरक्षित जन्म संभव हो पाया। अब माँ और बच्चे स्वस्थ हैं।
डॉ. शीतल कौशिक, सीनियर कंसल्टेंट - ऑब्सटेट्रिक्स & गायनेकोलॉजी ने बताया कि यह केस हाई रिस्क प्रेगनेंसी में सावधानीपूर्वक प्रबंधन और समय पर चिकित्सा देखभाल के महत्व को दर्शाता है।
पारस हेल्थ उदयपुर गर्भवती महिलाओं के लिए जल्दी डायग्नोसिस, समय पर हस्तक्षेप और पर्सनलाइज़्ड ट्रीटमेंट पर विशेष ध्यान देता है, जिससे जटिल गर्भावस्थाओं को भी सुरक्षित रूप से संभाला जा सके।