उदयपुर। पारस हेल्थ की ओर से रोबोटिक सर्जरी की अपार सफलता के उपलक्ष्य में रविवार प्रातः फतहसागर की पाल पर “बढ़ाएं दर्द मुक्त जीवन की ओर एक कदम “ के साथ वॉकाथान का आयोजन हुआ। इस वॉकाथान में करीब 250 ऐसे वरिष्ठ नागरिक शामिल थे जिन्होंने पारस हेल्थ में डॉक्टर आशीष सिंघल के नेतृत्व में अपने घुटनों की रोबोटिक सर्जरी करवाई और वह आज स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनके रोजमर्रा के कार्यों में घुटनों को लेकर कोई तकलीफ नहीं है।
डाक्टर आशीष सिंघल ने बताया कि रविवार प्रातः फतहसागर की पाल पर 50 साल की उम्र से ज्यादा के कई वरिष्ठ नागरिकों ने प्रातः 6:00 बजे हंसते मुस्कुराते इस वॉकाथान में भाग लिया और फतेहसागर की पाल पर दौड़ लगाई। इस दौरान कई वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने रोबोटिक सर्जरी करवाई और उसके बाद उनका स्वास्थ्य कैसा है इस बारे में विस्तार से अपने अनुभव सुनाए। वॉकाथान में पुरुषों के साथ कई बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल हुई।
डाक्टर आशीष ने बताया कि 100 से ज्यादा सफल नी रिप्लेसमेंट के उपलक्ष्य में रविवार को यह आयोजन रखा गया। सभी नोर्मल है और वह आराम से अपनी दिनचर्या में खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। रोबोटिक सर्जरी में पहले दिन से पेशेंट चलना फिरना शुरू कर देते हैं और नोर्मल होने में चार से पांच हफ्ते लगते हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी राजेन्द्र गोयल ने इस अवसर पर कहा कि घुटनों की रोबोटिक सर्जरी के बाद अब किसी में बुढ़ापा नहीं रहा और वह एक बार फिर से जवान हो गए हैं और उन्हें चलने फिरने में कोई दिक्कत नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण हमारे सामने खड़े यह सारे बुजुर्ग हैं जिन्होंने अभी हाल ही में पारस हेल्थ में अपने घुटनों की रोबोटिक सर्जरी करवाई है। घुटना बदल गया मतलब वह बूढ़ापा खत्म।
संक्षिप्त समारोह के बाद डॉ. एबेल जॉर्ज, फैसिलिटी डायरेक्टर, पारस हेल्थ उदयपुर और डॉक्टर आशीष सिंघल ने वॉकाथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।