उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स हॉस्पिटल) उमरड़ा, में चिकित्सकों ने ग्रीन लेजर से आंखों के परदे (रेटिना) का सफल ऑपरेशन किया है।
पिम्स हॉस्पिटल के चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नितिनसिंह एवं उनकी टीम सदस्य डॉ. संध्या नागदा ने कई मरीजों में हाल ही में ग्रीन लेजर किया और डायबिटिज से परदों को खराब होने से बचाया। पैन रेटिनल फोटोकोगुलेशन (पीआरपी) एक ऑपरेशन है जो रेटिना के रक्त संचार को सुधारने के लिए किया जाता है। इस प्रक्रिया में विशेष प्रकार की ग्रीन लेजर किरणें उपयोग की जाती हैं, जो आँखों के परदे (रेटिना) को संकुचित करती है। यह प्रक्रिया आमतौर पर डायबिटिक रेटिनोपैथी अथवा अन्य रेटिनल संबंधित समस्याओं का ईलाज करने के लिए किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि अब हम रोगियों को नि:शुल्क उत्कृष्ट लेजर सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को और भी मजबूत कर रहे हैं।