पेसिफिक यूनिवर्सिटी के पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ बिजनेस स्टडीस में बीबीए, बीबीए ग्लोबल बिजनेस
मैनेजमेंट तथा बी.कॉम के विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक फेयरवेल दिया गया। प्रथम तथा द्वितीय
वर्ष के विद्यार्थियों ने विदा हो रहे अपने सीनियर विद्यार्थियों को प्रशंसा स्वरूप टाइटल तथा स्मृति
चिन्ह दिए। इस अवसर पर फाइनल ईयर के विद्यार्थियों ने अपनी मनोरम रंगारंग प्रस्तुतियां दी
जिसके अंतर्गत एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन और शायरी मुख्य थे। विद्यार्थियों ने रैंप वॉक में भी
बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा बेहद नियोजित रूप से अच्छे बैलेंस और पोजीशन के साथ अपना
अंदाज बयां किया।
विद्यार्थियों ने कॉलेज में बताएं अपने सुनहरे पल और यादों को मंच पर साझा करते हुए कॉलेज
और यूनिवर्सिटी प्रशासन का धन्यवाद किया। कई विद्यार्थिर्यों ने पेसिफिक से ही आगे एमबीए तथा
एम.कॉम. करने की इच्छा जाहिर की। प्राचार्य डॉक्टर अनुराग मेहता ने विद्यार्थियों को दो
जीवनोयोगी टिप्स दिए। पहला सरलता, सहजता व सादगी के साथ श्रेष्ठता को अर्जित किया जा
सकता है। दूसरा किसी भी बात या स्थिति पर आवेश में आकर तुरंत रिएक्ट करने की बजाय अपने
रिएक्शन को विलंबित करें या टाल दें; इससे बहुत सी समस्याएं होगी ही नहीं। विवाद उत्पन्न नहीं
होंगे और अनावश्यक ऊर्जा व्यय नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो अनुचित या घबराने वाले विचार
भी हो तो उन्हें विलंबित करें; अतः अपने अपनी सोच को भी नियंत्रण में लाकर सही दिशा में रखा
जा सकता है।
कार्यक्रम का संचालन प्रथम वर्ष के सिद्धार्थ ढींगरा, मालविका सिंह और गार्गी शर्मा ने किया।
मिस्टर फेयरवेल का खिताब राजवीर टॉक तथा मिस फेयरवेल का खिताब नंदिनी राय ने जीता।
विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों डॉ. दीपिका चपलोत, डॉ. प्रियंका चौधरी, डॉ. मोहम्मद आबिद, डॉ. अली
असगर जून, डॉ. भावना मेहता, डॉ. रचना पालीवाल, डॉ. करिश्मा डायर तथा संगीता झा का निरंतर
मार्गदर्शन करते हुए मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।