GMCH STORIES

पीएमसीएच में लगा मुस्कान क्लब का फ्री मैडिकल कैंप

( Read 720 Times)

28 Mar 25
Share |
Print This Page

पीएमसीएच में लगा मुस्कान क्लब का फ्री मैडिकल कैंप

 मुस्कान क्लब का फ्री मेडिकल चेकअप कैंप पीएमसीएच भीलों का बेदला में संपन्न हुआ, जिसमें 62 सदस्यों का निशुल्क मेडिकल चेकअप किया गया. 
चीफ केयर टेकर श्रद्धा गट्टानी ने बताया की कार्यक्रम में पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल, सीईओ शरद कोठारी का मुस्कान क्लब के उपाध्यक्ष सूरज मल पोरवाल एवं के के त्रिपाठी ने अभिनंदन किया, जिनके आदेश से मुस्कान क्लब के सदस्यों के सभी प्रकार के ब्लड व यूरिन के टेस्ट जिन में सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, किडनी, लिवर के सभी टेस्ट, थायरायड, एचबीए1सी,  पुरूषों मे प्रोस्टेट केंसर जानने का टेस्ट पीएसए, विटामिन बी12 और विटामिन डी भी शामिल है निशुल्क किए गए. इसके अलावा सोनोग्राफी, एक्स-रे, महिलाओं सरवाइकल केंसर की जांच का टेस्ट, ईसीजी  इकोकार्डियोग्राम सहित एक परिवार के करीब बीस हजार रुपए के टेस्ट फ्री किए गए. पीएमसीएच के डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. एमजी वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह अस्पताल 1100 बेड का है जिसमें 650 डॉक्टर एवं 1500 से अधिक अन्य स्टाफ मरीजों की सेवा के लिए लगे हुए हैं. यहां 7आईसीयू है, 19 मॉड्यूलर ओ टी है और दो कैथ लेब हैं. यहां सभी डिपार्टमेंट के नामचीन डॉक्टर मौजूद है जिनका कंसल्टेशन आदि सहित ज्यादातर इलाज फ्री है. 
मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ जयेश त्रिवेदी ने अपने व्याख्यान में बताया की सादा जीवन व्यतीत करके हम बीमारी के मायाजाल से मुक्त हो सकते हैं. उन्होंने सभी को मिलजुल कर हंसी-खुशी का जीवन जीने की सलाह दी. उन्होंने रोजाना व्यायाम एवं अनुशासित दिनचर्या जीने की सलाह दी. मुस्कान क्लब के सचिव डॉ नरेश शर्मा एवं सभी प्रतिभागियों ने पीएमसीएच प्रबंधन द्वारा सभी के लिए स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट और लजीज लंच की व्यवस्था की तारीफ की. शिविर संचालन में शंकर सुखवाल, डॉ जगदीश विश्नोई, डॉ कपिल व्यास , शरण काला, अशोक जेना, रजनी भटनागर, मिट्ठू सिंह, भरत लोहार, योगेश एवं समस्त हॉस्पिटल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा.


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like