GMCH STORIES

पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ़ फायर एण्ड़ सेफ्टी मेनेजमेन्ट में पाँच दिवसीय  राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

( Read 1039 Times)

10 Mar 25
Share |
Print This Page

पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ़ फायर एण्ड़ सेफ्टी मेनेजमेन्ट में पाँच दिवसीय  राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

पेसिफिक विश्वविध्यालय के  पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ़ फायर एण्ड़ सेफ्टी मेनेजमेन्ट में पाँच दिवसीय  राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया | डॉ मुकेश श्रीमाली (निर्देशक पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ़ फायर एण्ड़ सेफ्टी मेनेजमेन्ट ) ने बताया की प्रथम दिवस के अंतर्गत रक्तदान शिविर पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वधान में आयोजित किया गया । रक्तदान शिविर का शुभारम्भ डॉ MM मंगल (प्रेसिडेंट पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी ) व डॉ उमेद सिंह परिहार(प्रिंसिपल पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल) ने किया | डॉ MM मंगल ने रक्तदान करने के फायदे बताए। इस रक्तदान शिविर में पेसिफिक विश्वविध्यालय के घटक महाविद्यालय के छात्र/छत्राओ ने भाग लिया। 
द्वितीय दिवस के अंतर्गत अन्तर महाविद्यालय पोस्टर प्रतियोगिता "एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी" विषय पर आयोजित किया गया| जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज के लीना मेघवाल ,किरण वर्मा की टीम द्वितीय स्थान पर पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के वैभवी मंगानी, शिखर जोशी की टीम व तृतीय स्थान पर पेसिफिक इंस्टीटयूट ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज के करण श्रीमाली, तेजस्वनी रजाक की टीम रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री निर्मल जैन (D.G.M सेफ्टी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केवल डिग्री या डिप्लोमा हासिल करना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि उस ज्ञान को व्यवहारिकता में भी लाना चाहिए। साथ ही स्वास्थ्य और सुरक्षा की ओर सभी को ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर श्री शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा का कोई दिन, सप्ताह या साल नहीं होता हैं। यह तो हर पल हमेशा, हर समय साथ में रखनी पड़ती हैं। 
तृतीय दिवस के अंतर्गत छात्रों को उदयपुर सीमेंट वर्क लिमिटेड में औद्योगिक भ्रमण  कराया गयाl इसमें छात्रों को क्रेन सेफ्टी , टेंडन लिफ्टिंग  , हॉट मिक्सिंग प्लांट , आरएमसी प्लांट में सेफ्टी के बारे में  साथ ही साथ सीमेंट की क्यूब्स , सोइल इत्यादि के विभिन्न प्रकार के टेस्ट के बारे में जानकारी  दी  I 
चतुर्थ दिवस के अंतर्गत पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ फायर एण्ड सैफ्टी मैनेजमेंट महाविद्यालय एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों के लिए आपातकालीन प्राथमिक उपचार पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में डॉ. दीपक जोशी (विभागाध्यक्ष, उन्नत कौशल एवं सिमुलेशन केंद्र,पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ) ने जलने, कट लगने व चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया एवं चोट लगने, ज्वाइंट एवं फ्रेक्चर के प्राथमिक उपचार के बारे में व  सी.पी.आर के बारे में प्रशिक्षण दिया | 
पाँचवे दिवस के अंतर्गत रोड सेफ्टी एंड हेल्थ सेफ्टी विषय पर ऑनलाइन एक्सपर्ट  सेशन का आयोजन किया गया | इस सेशन के मुख्य वक्ता श्रीमती चेतना भाटी ( D.S.P), व श्री  ब्रिजेश शॉ (G.M EHS Sandvik Mining and Rock Technology India Pvt.Ltd.) थे |  श्रीमती चेतना भाटी ने रोड सेफ्टी विषय पर प्रकाश डालते हुए मोटर व्हीकल एक्ट साथ ही रोड सेफ्टी के लिए क्या – क्या सावधानिय रखनी चाहिए के बारे में विस्तृत जानकारी दी | श्री  ब्रिजेश शॉ ने बताया कि Health Safety विषय के बारे में बताते हुए कहा की हेल्थ  को कैसे Improve किया जा सकता है | उन्होंने तनाव  के कारण व  प्रभाव के बारे में भी बताया | 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like