उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में 3 से 5 मार्च 2025 तक मेडिकल शिक्षकों के लिए ‘मेडिकल एजुकेशन टेक्नोलॉजी‘ पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नेशनल मेडिकल कमीशन(एनएमसी) के पर्यवेक्षक एवं नोडल सेंटर की सह-समन्वयक डॉ.अपराजिता शुक्ला,प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष,कम्युनिटी मेडिसिन,एसएमटी. एनएचएलएमएमसी,अहमदाबाद के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
3 से 5 मार्च 2025 तक आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के डीन डॉ.यू.एस. परिहार एवं सर्जरी विभाग के प्रोफेसर,एमईयू समन्वयक एवं कार्यशाला समन्वय डॉ.गौरव वधावन द्वारा किया गया।
कार्यशाला समन्वय डॉ.गौरव वधावन ने बताया कि इस कार्यशाला में कुल 30 प्रतिभागियों (फैकल्टी मेंबर्स) ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य मेडिकल शिक्षकों को नई ‘कम्पीटेंसी बेस्ड मेडिकल एजुकेशन‘ (सीबीएमई) प्रणाली के अनुरूप प्रशिक्षित करना था जिससे वे मेडिकल छात्रों को नवीनतम शिक्षण विधियों से प्रशिक्षित कर सकें। जो कुशल होंगे और वैश्विक मानकों के अनुरूप हमारे देश की सेवा करने में सक्षम होंगे।
इस तीन दिवसीय कार्यशाला में कॉलेज के अनुभवी एवं विशेषज्ञ फैकल्टी सदस्यों द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए गए। इस दौरान मेडिकल शिक्षा में नवीन तकनीकों, दक्षताओं पर आधारित पाठ्यक्रम, आकलन एवं मूल्यांकन पद्धतियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए प्रतिभागियों एवं फैकल्टी सदस्यों ने पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्रशासन एवं मेडिकल एजुकेशन यूनिट(एमईयू) की सराहना की।