पेसिफिक विवि में ‘इमर्जिंग टेक्नोलॉजी तथा इनोवेशन’ विषय पर दो दिवसीय कांफ्रेंस कासमापन शनिवार को हुआजिसमे मुख्य अतिथि विवि के प्रेसिडेंट प्रो.हेमंत कोठारी नेतकनिक विकास एवं नवाचार के लिएयुवा वैज्ञानिको व शोधार्थियों का आह्वान किया |
कांफ्रेंसचेयरमेन प्रो. दिलेन्द्र हिरन ने बताया की यह सम्मेलन तकनीकी उन्नति और नवाचार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा हैंजो वैश्विक नवाचार को नई दिशा देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा ।
इस दौरान आयोजित पेनलरी सेशन मे ए.आई के माध्यम से शिक्षा की गुणवता सुधार मे विषयक पर चर्चा की गई |
कांफ्रेंस की संयुक्त सचिव डॉ. दिव्या शेखावत ने कांफ्रेंस रिपोर्ट साझा करते हुए बताया की हाइब्रिड मोड़ पर आयोजित कांफ्रेंसमें 144 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से 28 पोस्टर, 26 ओरल तथा 90ने ऑनलाइन ओरल शोध-पत्रोंप्रस्तुतकिया |
कांफ्रेंस सचिव डॉ. शंकर पटेल तथा संयोजक डॉ.राजुकुमार स्वामी ने बताया की
ओरल प्रस्तुत्तिकरण में तोशी दवे व नासिर हुसैन तथा पोस्टर में अधिराज प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | पार्थ पंड्या तथा संजय राज तिवारी को युवा वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया
कांफ्रेंसके सह संयोजक डॉ.अक्षत सिंह झाला ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन प्रो सीमा कोठारी ने किया |