(mohsina bano)
उदयपुर : टाइम बैंक ऑफ इंडिया उदयपुर इकाई की मासिक बैठक एवं मेडिकल कैंप का आयोजन पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में श्री राहुल अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर एडमिन के.के. गुप्ता, के.के. शर्मा, डॉ. एम.जी. वार्ष्णेय, प्रो. विमल शर्मा और एम.के. माथुर ने श्री अग्रवाल का ऊपरण ओढ़ाकर सम्मान किया।
मेडिकल कैंप में 112 वरिष्ठ सदस्यों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें इको स्क्रीनिंग, ईसीजी, चेस्ट एक्स-रे, एबडॉमिनल सोनोग्राफी, कंप्लीट ब्लड और यूरिन एनालिसिस जैसी महत्वपूर्ण जांचें शामिल थीं। महिलाओं के लिए मेमोग्राफी और पैप स्मीयर टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
श्री राहुल अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठजनों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने घोषणा की कि टाइम बैंक के सदस्यों को यदि आपातकालीन स्थिति में किसी मरीज के पास रात में रुकना पड़े, तो रहने-खाने की निःशुल्क व्यवस्था अस्पताल द्वारा कराई जाएगी।
"दिनचर्या बदलाव से पाएं स्वस्थ जीवन" विषय पर मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. जयेश त्रिवेदी ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि भारत अब मधुमेह की राजधानी बन गया है, जिसे सही दिनचर्या और संतुलित खानपान से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने 30 मिनट की सैर, सीमित नमक सेवन, संतुलित आहार, योग और ध्यान को बेहद उपयोगी बताया।
मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे सभी सदस्य खाली पेट जांच के लिए पहुंचे, जहां 15 डॉक्टर्स व तकनीशियनों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। नाश्ते के बाद जांचें जारी रहीं। मासिक बैठक में नए सदस्यों का स्वागत किया गया और पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में अमन अग्रवाल, शरद कोठारी, शंकर सुखवाल, के.के. गुप्ता, एम.के. माथुर, के.के. शर्मा और डॉ. एम.जी. वार्ष्णेय का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन सुरुचि भोज के साथ हुआ।