GMCH STORIES

संगिनी मेन ग्रुप उदयपुर ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ

( Read 355 Times)

08 Jan 25
Share |
Print This Page

संगिनी मेन ग्रुप उदयपुर ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ

उदयपुर, 8 जनवरी। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल (PMCH) ने संगिनी मेन ग्रुप उदयपुर के लिए निःशुल्क जाँच और परामर्श शिविर आयोजित किया। पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, वक्ष रोग, शिशु रोग, जनरल सर्जरी, दन्त रोग, नाक-कान-गला रोग, और नेत्र रोग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 65 से अधिक ग्रुप सदस्यों की जाँच की।

ग्रुप अध्यक्ष डॉ. प्रमिला जैन ने बताया कि इस शिविर में सभी प्रकार के ब्लड, यूरिन टेस्ट, ईसीजी, ईको, एक्स-रे, सोनोग्राफी, और मैमोग्राफी जैसी स्वास्थ्य संबंधी जाँचें निःशुल्क की गईं। संगिनी बहनों और उनके जीवनसाथियों की भी सभी प्रकार की स्वास्थ्य जाँच की गई।

शिविर के आयोजन में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमन अग्रवाल और सीईओ शरद कोठारी ने सदस्यों का स्वागत किया। पीएमसीएच के डीन डॉ. एम.जी. वार्ष्णेय के नेतृत्व में अस्पताल स्टाफ और तकनीकी टीम ने शिविर को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। शिविर में डॉ. प्रमिला जैन, स्नेहलता पोरवाल, कमला नलवाया, डॉ. शिखा, लाजवंती धाकड़, विमला जैन, मंजू मेहता, सुधा खाब्या, करुणा डूंगरवाल, संजीता रानी कोठारी, शकुंतला पगारिया, विजयकान्ता बाबेल, शीला सरूपरिया, शांता जवेरिया, त्रिशला दक, और अल्पा पोरवाल का विशेष सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like