उदयपुर | पेसिफिक अकादमी आॅफ हायर एज्युकेशन एण्ड़ रिसर्च यूनिवरसिटी के पेसिफिक स्कूल आॅफ लाॅ द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सर्टिफिकेट कोर्स जो मानवाधिकार से ही संबंधित है का पोस्टर विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.बी.पी.शर्मा, चैयरमेन, यूनस्को, MGIEP (एम.जी.आई.ई.पी) ने मानवीय मूल्यों के बनाये रखने की अपील की तथा प्रो. हेमन्त कोठारी, प्रेसिडे़ट, पेसिफिक विश्वविद्यालय ने भी मानवाधिकारों की ईमानदारी से पालना की बात कही। इस अवसर पर श्रीमती ज्योतिका जी कालरा, भूतपूर्व सदस्य, भारतीय मानवाधिकार आयोग तथा श्रीमती अंजना जी मेघवाल, सदस्य, महिला आयोग, राजस्थान, श्री कुलदीप जी शर्मा, सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रो. पबेलो, अर्जेन्टीना आदि सभी गणमान्यों ने मानवाधिकारों की पालना व उसके विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे तथा कार्यक्रम में प्राचार्या डाॅ. पुष्पा मेहडू ने स्वागत भाषण के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जानकारी दी व कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रत्ना सिसोदिया द्वारा किया गया इस अवसर पर सभी संकाय सदस्य तथा विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।