GMCH STORIES

चिकित्सीय सलाह,नियमित जॉच एवं उपचार द्वारा ही मधुमेह पर नियंत्रण सम्भव

( Read 576 Times)

15 Nov 24
Share |
Print This Page
चिकित्सीय सलाह,नियमित जॉच एवं उपचार द्वारा ही मधुमेह पर नियंत्रण सम्भव
उदयपुर, कहा जाता है जिसका स्वास्थ्य उत्तम हो,उसे सर्वसुख की प्राप्ति होती है। लेकिन आधुनिक युग में लोगोे की बदलती जीवन शैली के चलते डायबिटीज (मधुमेह) व्यापक महामारी का रूप ले चुका है। बीमारी की व्यापकता को देखकर समुचा विश्व वर्ल्ड डायबिटीज डे मना रहा है। और इसी कडी में पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल मैं आयोजित मधुमेह जनजागरूकता सप्ताह के दौरान आज डायबिटीज पर वर्कशाप का आयोजन किया।
इस वर्कशाप का उद्घाटन पीएमयू के चेयरमेन राहुल अग्रवाल,प्रिसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस.परिहार,चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुनीता माहेश्वरी,मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.वी.के.गोयल,डॉ.गिरीश वर्मा,डॉ.जगदीश विश्नोई,डॉ.नीलेश पतीरा एवं डॉ.वीरेन्द्र चौधारी ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया किया।
इस वर्कशॉप में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.वी.के.गोयल ने मधुमेह बीमारी के कारण,वर्गीकरण एवं निदान के बारे में बताया तो वही डॉ.जगदीश विश्नोई ने गर्भावस्था में मधुमेह के प्रबंधन एवं निदान के बारे मे विस्तार से बताया। बर्कशॉप में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ.गिरीश वर्मा ने मधुमेह की रोकथाम और निवारण के बारे में बताते हुए कहा कि चिकित्सीय सलाह,नियमित जॉच एवं उपचार द्वारा ही मधुमेह पर नियंत्रण सम्भव है।
मधुमेह सप्ताह के दौरान आयोजित वर्कशाप में पैनल डिस्क्शन में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ.अतुलाभ वाजपेयी,कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ.सी.पी.पुरोहित,नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ.मोहित नरेडी एवं फिजिशीयन डॉ.शौकत अली बौहरा ने मधुमेह के नए उपचार तरीकों, डायबिटिक रेटिनोपैथी,न्यूरोलॉजिकल एवं कार्डियोमेटाबोलिक रिस्क फैक्टर्स और डिजिटल हेल्थ के उपयोग पर गहन चर्चा की साथ ही भाग लेने वाले चिकित्सकों को नवीनतम शोध और उपचार विधियों के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे अपने मरीजों को बेहतर चिकित्सा प्रदान कर सकें। इस डिस्क्शन को डॉ.आशुतोष सोनी ने मोडरेट किया।
क्विज मास्टर डॉ.निलेश पतीरा एवं डॉ.सौरभ गुप्ता ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान इंटरकॉलेज डायबिटीज क्विज के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया। इस इन्टर कॉलेज क्विज कॉम्पिटिशन में प्रथम स्थान पर आरएनटी मेडीकल कॉलेज की टीम,द्वितीय स्थान पर अमेरिकन मेडिकल कॉलेज की टीम एवं तृतीय स्थान पर पीएमसीएच की टीम रही। विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र,नगद पुरूस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like