उदयपुर। पीएफसी एज्यूकेशन के छात्रों ने एक बार फिर से भारत का गौरव बढ़ाते हुए देश-विदेश में शानदार रैंक हासिल करते हुए अपना परचम फहराया है। पीएफसी एज्यूकेशन ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का परचम लहरा दिया है, और यह सफलता अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
पीएफसी एज्यूकेशन की निदेशक मिनाची भेरवानी ने बताया कि सितंबर अटेम्प्ट में रोहन जैन ने एडवंास मेनेजमेन्ट फाईनेन्शियल मेनेजमेन्ट में कमाल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर दसवी रैंक हासिल की है, जो उनके और पीएफसी एज्यूकेशन दोनों के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने यह साबित कर दिया कि भारतीय प्रतिभा दुनिया के किसी भी कोने में शीर्ष पर रहने की क्षमता रखती है।
उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब रोहन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चैंकाया है। इससे पहले उन्होंने एडवान्स टेक्सेशन में आॅल इंडिया रैंक में प्रथम और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 5 वंी श्रैंक हासिल की। इसके अतिरिक्त परफोर्मेन्स मेनेजमेन्ट में प्रथम रैंक हासिल कर उन्होंने अपनी उत्कृष्टता को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। वहीं वंदना धनजानी ने भी एडवंास मेनेजमेन्ट फाईनेन्शियल मेनेजमेन्ट में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक एंव अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सीतवीं रैंक हासिल कर अपने प्रदर्शन से सबको गौरवान्वित किया। उनके यह कीर्तिमान पीएफसी एज्यूकेशन के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस सफलता ने संस्थान की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत कर दिया है।
पीएफसी एज्यूकेशन की निदेशिका मिनाक्षी भेरवानी ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पीएफसी एज्यूकेशन की यह उपलब्धि हमारंे सभी छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। यह सफलता हमारे शिक्षकों की मेहनत और हमारे संस्थान के उस समर्पण का परिणाम है, जो हम अपने छात्रों की शिक्षा और उनके उज्जवल भविष्य के लिए देते हैं। हमारा उद्देश्य केवल शिक्षण नहीं, बल्कि हर छात्र को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचाना है, ताकि वे दुनिया में भारत का नाम रोशन कर सकें।