उदयपुर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से केवडिया, गुजरात में 5 से 7 मई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सांसद विधायक प्रशिक्षण वर्ग के लिए शीर्ष नेतृत्व ने उदयपुर लोकसभा के सांसद मन्नालाल रावत को कार्यक्रम सह प्रमुख नियुक्त किया गया है। इस शिविर में राजस्थान के सांसद व विधायक भाग लेंगे। तीन दिन के इस शिविर में विभिन्न सत्र होंगे जिनमें राष्ट निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों की भूमिका, जनता के साथ संवाद, केंद्र व राज्य की योजनाओं को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।