GMCH STORIES

मारवाड की धरती पर समाजसेवा करने का सौभाग्य मिला है: आकाश बागडी

( Read 2292 Times)

16 Apr 25
Share |
Print This Page
मारवाड की धरती पर समाजसेवा करने का सौभाग्य मिला है: आकाश बागडी

                                                
उदयपुर  श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने कहा कि अगर कोई ईमानदारी व समर्पण के साथ सेवा कार्यों में लगे तो हजारों लोगों तक इनका लाभ पहुंचाया जा सकता है। 
श्री बागडी सोमवार को जोधपुर में समाज सेवा के चार प्रोजेक्ट के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। जोधपुर में आयोजित एक भव्य समारोह में चार प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। इनमें 400 से ज्यादा महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जाएगा।   
संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे जोधपुर स्थित नान्दड़ा रोड खोखरिया कस्बे में सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी पार्लर केन्द्र, मेहंदी और डांस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।  बागड़ी ने बताया कि जोधपुर के अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें चार प्रोजेक्ट शुरु करने का निर्णय किया गया था। इनमें महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण शिविर, ब्यूटी पार्लर कोर्स, प्रोफेशनल मेहंदी प्रशिक्षण शिविर तथा डांस प्रशिक्षण शिविर शामिल है। इस अवसर पर जैसलमेर के समाजसेवी मनोहरसिंह भाटी, जोधपुर की नंदनी शक्तावत व रिंकी अग्रवाल विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। श्री बागडी ने सभी अतिथियों का मेवाडी परंपरा से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मेवाड की धरती से आकर मारवाड की धरती पर समाजसेवा के काम करने का सौभाग्य मिला है जिसके लिए वे जोधपुर के लोगों का आभार व्यक्त करते हैं। 
जोधपुर महिला जिला अध्यक्ष संतोष राठौड़ ने बताया कि यह सभी शिविर जोधपुर शहर में ही चलेंगे जिसके लिए  पात्र महिलाओं का चयन किया गया है। उन्होनें बताया कि बागड़ी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ मुहिम के मिशन तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में संगठन काम कर रहा है। इन चार प्रोजेक्ट के लिए प्राथमिक स्तर पर 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है। इन महिलाओं का प्रशिक्षण के बाद रोजगार दिलाने अथवा घर पर रह कर काम करने वाली महिलाओं को घर पर ही काम देने के प्रयास किए जाएंगे। श्री बागड़ी ने बताया कि उदयपुर में भी महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण शिविर से जोड़ा गया है तथा जल्द ही ब्यूटी पार्लर कोर्स भी शुरू किया जाएगा।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like