AWPO जयपुर और डेल टेक्नोलॉजी द्वारा सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु कंप्यूटर साक्षरता के क्रम को जारी रखते हुए कंप्यूटर साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन 17 से 27 मार्च 2025 तक जयपुर केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 में किया गया।
प्रशिक्षण के समापन समारोह में कर्नल अनवर रजा, कमान अधिकारी मीडियम रेजिमेंट, श्री प्रदीप कुमार टेलर, प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, कर्नल देवानंद सिंह और कर्नल राजेश भूकर, निदेशक AWPO जयपुर मौजूद रहे ओर सभी 24 प्रशिक्षार्थियों को डेल टेक्नोलॉजी द्वारा कौशलता प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
इस प्रशिक्षण में 08 पूर्व सैनिक, 03 वीरांगना, 09 आश्रित और 04 सैनिकों ने भाग लिया। AWPO जयपुर सैनिकों, वीर नारियों और आश्रितों के कौशल विकास हेतु प्रतिबद्ध है।