GMCH STORIES

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फेयरवे क्वेस्ट'  द्वारा जयपुर में पहला मिक्स्ड मास्टर्स एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन

( Read 1608 Times)

09 Mar 25
Share |
Print This Page

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर फेयरवे क्वेस्ट'  द्वारा जयपुर में पहला मिक्स्ड मास्टर्स एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन

    राजस्थान महिला गोल्फिंग समूह 'फेयरवे क्वेस्ट' की संस्थापक और रक्षा बलों की पूर्व महिलाओ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 07-08 मार्च 2025 को जयपुर में पहला मिक्स्ड मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया।

      महिलाओं के सशक्तिकरण का जश्न मनाने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शालीनता, उत्साह और जोश के साथ किया गया, जिसमें 8 मार्च को महिलाओं के लिए गुलाबी रंग के ड्रेस कोड को शामिल किया गया।

      यह टूर्नामेंट 18 होल राउंड प्रतियोगिता में दो दिनों तक खेला गया, जिसमें जयपुर और विभिन्न शहरों के पुरुषों, महिलाओं और वेटरन्स  सहित 40-80 वर्ष आयु वर्ग के 85 गोल्फ खिलाड़ियों ने कई श्रेणियों में भाग लिया।

      दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने इस वर्ष शुरू की गई 3 प्रतिष्ठित स्मारक रोलिंग ट्रॉफियां प्रदान करके सम्मानित किया, जिनमें दिवंगत ग्रुप कैप्टन संजय धनखड़ मेमोरियल ट्रॉफी, ओवरऑल विजेता पुरुष, ममता मिश्रा मेमोरियल ट्रॉफी, ओवरऑल विजेता महिला  वर्ग और विंग कमांडर दिवंगत पृथ्वी सिंह चौहान मेमोरियल ट्रॉफी, विजेता 10 - 18 हैंडीकैप श्रेणी शामिल हैं।

      दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने महिला गोल्फरों को प्रेरित किया और फेयरवे क्वेस्ट के संस्थापकों को बधाई दी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट डॉ. अर्पिता शर्मा, अध्यक्ष, डायना कौशिक सचिव और रूपाली तंवर ने उन्हें विशेष रूप से महिला और बाल गोल्फरों के लिए कई और गोल्फिंग टूर्नामेंट की शुभकामनाएं दीं।

      लेफ्टिनेंट कर्नल राकेश लांबा और श्रीमती मनीषा सिंह पुरुष और महिला वर्ग में समग्र विजेता बनकर उभरे, जबकि कर्नल शेर सिंह राठौड 10 - 18 हैंडीकैप श्रेणी में विजेता रहे। शुभ्रा  महिला स्टेबलफोर्ड श्रेणी की विजेता रही। प्रवीण मिश्रा और ग्रुप कैप्टन एसके अग्रवाल (रिटायर्ड) अन्य श्रेणियों में विजेता रहे।

      कर्नल हरीश खंगारोत (रिटायर्ड) ओवरऑल ग्रॉस रनर अप रहे। मेजर संदीप सिवाच (रिटायर्ड) और नीलम सिंह ने पुरुष और महिला श्रेणी में सबसे लंबी ड्राइव जीती। कई प्रतिष्ठित संगठनों ने फेयरवे क्वेस्ट का समर्थन किया, जिसमें शुभाशीष होम्स प्रमुख प्रायोजक, ग्लोबल पीस फाउंडेशन, निक बेकर्स, ऑलिव प्लैनेट, रिवाइवा, कौशिक एयरो स्पोर्ट्स, बीएसजी ग्रुप ऑफ होटल्स पोरवोरिम गोवा, पुष्कर बाग पुष्कर, डेंटल सेवा क्लिनिक आदि शामिल हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like