" वेटरन्स डे 2025" सप्त शक्ति कमांड द्वारा 14 जनवरी 2025 को जयपुर मिलिट्री स्टेशन में मनाया जाएगा । इस उत्सव का उद्देश्य वेटरन्स के बलिदान और निस्वार्थ सेवा का सम्मान करना है। यह एक उनके समर्पण, साहस और कर्त्तव्यनिष्ठा को प्रतिबिंबित करने का सुनहरा अवसर है जिन्होंने भारत की संप्रभुता की रक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इस कार्यक्रम में राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड, वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, वेटरन्स और वीर नारियां के शामिल होने की संभावना है ।
बहादुरों को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनके अपार योगदान को चिन्हित करने के लिए जयपुर छावनी के प्रेरणा स्थल पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन होगा इसके बाद सप्त शक्ति सभागार में सम्मान समारोह होगा । कार्यक्रम का समापन सैनिक सम्मान भोज के साथ होगा।
वेटरन्स डे 2025 समारोह, सशस्त्र बलों के आचार "हमारे वेटरन्स, हमारा गौरव" को सुदृढ़ करता हैं। यह उत्सव न केवल कृतज्ञता के भाव के रूप में बल्कि हमारे वेटरन्स द्वारा की गई अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान की याद दिलाता है ।