GMCH STORIES

"रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता" पर सेमिनार का आयोजन 

( Read 3108 Times)

06 Nov 24
Share |
Print This Page
"रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता" पर सेमिनार का आयोजन 

जयपुर: "रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता: राजस्थान में अवसर" पर ज्ञान शक्ति थिंक टैंक (जीएसटीटी) का उद्घाटन सत्र एक सेमिनार के रूप में  11 नवंबर 2024 को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से जयपुर मिलिट्री स्टेशन में  आयोजित किया जाएगा। सेमिनार में राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, उद्योग और वाणिज्य, आईटी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और फिक्की ड्रोन समिति के सह-अध्यक्ष और आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड के सह-संस्थापक और सीईओ श्री अंकित मेहता के शामिल होने की संभावना है। 

      दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय के तत्वावधान में जयपुर सैन्य स्टेशन में स्थापित ज्ञान शक्ति थिंक टैंक (जीएसटीटी) एक उत्कृष्टता केंद्र है, जिसमें दिग्गजों, विद्वानों और शिक्षाविदों सहित बहुआयामी संकाय हैं। जीएसटीटी का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण, सुरक्षा और शिक्षाविदों, विद्वानों, संस्थानों और उद्योगों की सक्रिय भागीदारी के साथ रणनीतिक दृष्टि विकसित करने के लिए दिग्गजों के समृद्ध अनुभव और डोमेन ज्ञान का लाभ उठाना है। इसका उद्देश्य वांछित दिशा में समन्वित दृष्टिकोण के साथ सभी हितधारकों के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है।

      राजस्थान राज्य में सौ से अधिक ऑटोमोटिव और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और यह धीरे-धीरे इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग के हब के रूप में तब्दील हो रहा है। जयपुर, भीलवाड़ा, नीमराना, उदयपुर और कोटा प्रमुख स्थानों में से हैं, जो तेजी से मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित हो रहे हैं। इन औद्योगिक आधारों, एमएसएमई, शोध संस्थानों, विद्वानों, शिक्षाविदों और दिग्गजों के साथ राजस्थान राज्य में एक सक्षम रक्षा औद्योगिक परिसर के निर्माण और रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में अपार योगदान देने की बहुल संभावनाएं हैं। रक्षा क्षेत्र की मांग और रक्षा निर्यात की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य के एमएसएमई की असीमित संभावनाओं का दोहन करने और उनकी औद्योगिक क्षमता को बढ़ाने की आवश्यकता है।     

            सेमिनार में फिक्की, राजस्थान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सशस्त्र बलों के अधिकारी और शिक्षा जगत तथा उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात वक्ताओं की सक्रिय भागीदारी और योगदान देखने को मिलेगा। 

            सेमिनार में रक्षा बलों की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं, “रक्षा विनिर्माण में उपलब्ध अवसरों” और “राजस्थान किस प्रकार इसमें भाग ले सकता है और योगदान दे सकता है” पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सेमिनार का उद्देश्य क्षेत्रीय स्तर पर स्पष्टता प्राप्त करना, रक्षा विनिर्माण गलियारों का विकास और राज्य सरकार, अनुसंधान एवं विकास संगठनों, शिक्षा जगत और उद्योगों सहित विभिन्न हितधारकों की भूमिका पर चर्चा करना है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like